 
                  यूपी के फिरोजाबाद में स्वतंत्रता दिवस का जश्न… थाना दक्षिण में देशभक्ति गानों पर पुलिस कर्मियों का डांस, बच्चों को बांटी मिठाइयां
संवाददाता – मुकेश कुमार बघेल, फिरोजाबाद
Firozabad : यूपी के फिरोजाबाद के थाना दक्षिण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Independence Day 2025… शहर के थाना दक्षिण में इस अवसर पर विशेष आयोजन हुआ जिसमें पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति के रंग में डूबकर उत्साह के साथ भाग लिया. थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया.
बच्चों को बांटी मिठाइयां

इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों को मिठाइयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और यादगार बनाया गया… थाना दक्षिण में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने न केवल देशभक्ति का जज्बा दिखाया बल्कि स्थानीय बच्चों के साथ खुशियां साझा कर समुदाय के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत किया. यह आयोजन फिरोजाबाद पुलिस की ओर से देश के प्रति अपनी निष्ठा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है. थाना दक्षिण के इस अनूठे उत्सव ने स्थानीय लोगों के बीच भी देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया.

 
         
         
        