Firozabad Encounter
Sonu Encounter: फिरोजाबाद की बारिश में गिरी बाइक, और किस्मत में गिरफ़्तारी
Firozabad Encounter Update
बदमाशों की बारिश में बाइक भले ही फिसले, लेकिन यूपी पुलिस की गोली सीधी पैर पर जाकर टिकती है!
थाना सिरसागंज की पुलिस ने एक ऐसे ‘वीआईपी अपराधी’ को धर दबोचा है जो लगभग हर बड़े थाने की चार्जशीट में ‘गेस्ट अपीयरेंस’ दे चुका है – नाम है सोनू उर्फ ‘मोबाइल मारा’।
सूत्रों के मुताबिक, सोनू अपने काम में इतना निपुण है कि लूट और चोरी में MBA किया हुआ लगता है। मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा और आगरा – चार जिलों के क्राइम डायरी में इसका नाम ऐसे लिखा है जैसे फिल्मों के क्रेडिट में हीरो का।
History Sheeter Arrest: बाइक फिसली, गोली लगी, और जेल मिली।Firozabad Encounter
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के अनुसार, सोनू इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था।
जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, मोहतरमा बारिश ने साथ निभाया – बाइक स्लिप हुई और सोनू धड़ाम से ज़मीन पर।
इतिहास गवाह है कि बदमाश अगर गिर जाए तो या तो गोली चलाता है या माफ़ी माँगता है – सोनू ने पहला रास्ता चुना।
लेकिन यूपी पुलिस अब ‘मुलायम’ नहीं रही – जवाब में गोली चली और सीधा पैर में धंस गई। बस फिर क्या था, लूटे मोबाइल गिर पड़े और सोनू का “स्टंट एंड्रॉइड शो” खत्म।
Loot Mobile Recovery: मोबाइलों के ‘डॉन’ का नेटवर्क अब नेटवर्क से बाहर।Firozabad Encounter
सोनू से बरामद हुए 6 लूटे हुए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक, 5,500 रुपए कैश और तमंचा।
अब इसे ‘घर से दूर चार्जिंग’ मत समझिए – ये हर मोबाइल चोरी की एक पूरी सीरीज़ थी।
यूपी पुलिस को तो ये भी शक है कि सोनू “Mobile Hoarder” गैंग का CEO रहा होगा।
तमंचा और कारतूस के साथ लूट की बाइक भी बरामद हुई – कुल मिलाकर सोनू जैसे कैरेक्टर के लिए Netflix एक नया वेबसीरीज़ बनाने पर विचार कर सकता है – नाम हो “पैडल से पिस्टल तक”।
Firozabad Police Action: जब पुलिस के सामने हिस्ट्रीशीटर बना मिस्ड कॉल
फिरोजाबाद पुलिस की टीम – थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह की अगुवाई में – इस ‘एनकाउंटर ऑफ दी मंथ’ को अंजाम दिया।
कितनी भी बारिश हो, कितनी भी गली-सड़ी सड़क हो – पुलिस की नज़रें ऐसी एक्स-रे हैं जो क्रिमिनल को ‘सीधा हॉस्पिटल’ पहुंचा देती हैं।
सोनू फिलहाल अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती है – अब वहीं से FIR पढ़ेगा, दवा खाएगा और कानून की ABCD सीखेगा।
Sonu का ‘क्राइम-टाइम’ बायोडाटा: Firozabad Encounter
नाम: सोनू पुत्र सतीश उर्फ बच्ची
मूल निवासी: भौगांव, मैनपुरी
वर्तमान पता: गिहार कॉलोनी, सिरसागंज, फिरोजाबाद
मुकदमे: 24 (कम से कम!)
धाराएं: NDPS, गैंगस्टर, लूट, जानलेवा हमला, आबकारी, चोरी, अवैध हथियार – यानी जो धाराएं IPC में हैं, वो सब
सोनू का सपना था – चोरी से करोड़पति बनना, पुलिस ने उसे रुकवाकर ‘गोली से सुधार गृह’ तक पहुँचा दिया।
अब देखना ये है कि आगे सोनू ‘जेल का जैकी चैन’ बनता है या फिर ‘क़ानून का कायल बंदा’।
जो भी हो, फिरोजाबाद पुलिस को सलाम – बारिश में भीगते हुए भी गोली ऐसी मारी, कि बदमाश की बाइक भी शर्म से चुप हो गई!
