 
                  Famous YouTuber Elvish Yadav के घर पर Firing… भाऊ गैंग ने Instagram पर पोस्ट करके लिखा- “सट्टा प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए, बाकी सोशल मीडिया कीड़ों को भी वॉर्निंग”
Gurugram : रविवार 17 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे, जब आप और हम गहरी नींद में सो रहे थे उसी वक्त फेमस यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 2 विनर Elvish Yadav के घर फायरिंग हो रही थी. चौंकिए मत… ये बिलकुल सच है. खबरीलाल के खबरियों ने बताया कि रविवार सुबह Elvish के गुरुग्राम सेक्टर 56 स्थित घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. बाइक पर आए हमलावरों ने 24 राउंड गोलियां चलाईं, जो घर की बालकनी, दीवारों, खिड़कियों और शीशे के दरवाजों पर लगीं. गनीमत ये रही कि उस दौरान Elvish घर पर नहीं थे लेकिन उनकी मां सुषमा यादव और केयरटेकर मौजूद थे. सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ.
भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

Gangster Himanshu Bhau के नेतृत्व वाली भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है… गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने दावा किया कि Elvish Yadav ने अवैध सट्टा एप्स का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, “आज एल्विश यादव के घर पर गोली हमने चलवाई… यह हमारा परिचय है. सट्टे का प्रचार करने वाले सोशल मीडिया के कीड़ों को चेतावनी है कि गोली या कॉल कभी भी आ सकता है”. पोस्ट में “BHAU GANG SINCE 2020” लिखा था और दो बंदूक का ग्राफिक था… हालांकि इस पोस्ट की प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी.
पुलिस जांच और कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गोलियों के खोल जब्त किए और जांच शुरू की… पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फायरिंग ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की गई, जबकि Elvish Yadav दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं लेकिन घटना के समय वो शहर से बाहर थे. पुलिस ने CCTV Footage की जांच शुरू की और दावा किया कि ये हमला प्रोफेशनल शूटर्स का काम है जो किसी बड़े गैंग से जुड़े हो सकते हैं.
एल्विश के पिता का बयान

Elvish के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि, “घटना के समस हमारा परिवार अंदर ही था जो गोलियों की आवाज से जागा… सीसीटीवी में तीन बदमाश दिखे, जिनमें से दो ने बाइक से उतरकर 25-30 राउंड फायरिंग की और भाग गए. हमें पहले कोई धमकी नहीं मिली थी… एल्विश काम के सिलसिले में बाहर है”.
भाऊ गैंग का इतिहास
भाऊ गैंग का नेतृत्व हिमांशु भाऊ करता है जो विदेश में रहता है… इस गैंग ने पहले भी Haryanvi Singer Rahul Fazilpuria की कार पर जुलाई 2025 में हमला करवाया था और उसकी जिम्मेदारी भी ली थी. गैंग ने उसी समय सट्टा एप्स के प्रचार को लेकर चेतावनी दी थी.
एल्विश यादव के पुराने विवाद
- 2023 में फिरौती – लंदन में रहते हुए Elvish को 1 करोड़ रुपये की उगाही और जान से मारने की धमकी मिली थी. गुरुग्राम पुलिस ने 6 घंटे में गुजरात से एक RTO एजेंट को गिरफ्तार किया.
- सांप का जहर मामला – नवंबर 2023 में नोएडा में रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई के आरोप में Elvish को गिरफ्तार किया गया… पुलिस ने 9 सांप और 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था. उस केस में 8 दिन बाद Elvish को जमानत मिली थी. Supreme Court ने हाल ही में इस मामले में कार्यवाही पर रोक लगाई है.
- मार्च 2024 में मारपीट – एल्विश ने YouTuber Maxtern (सागर ठाकुर) को थप्पड़ मारा क्योंकि मैक्सटर्न ने कथित तौर पर उनके परिवार को जलाने की धमकी दी थी. गुरुग्राम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
- 2024 में क्रिकेट लीग धमकी – दिल्ली में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग में मुनव्वर फारूकी के खिलाफ खेलते समय Elvish को जान से मारने की धमकी मिली. स्टेडियम खाली करवाया गया और मैच बिना दर्शकों के हुआ.
- HIBOX ऐप घोटाला – दिल्ली पुलिस ने एल्विश और कॉमेडियन भारती सिंह को 500 करोड़ रुपये के HIBOX ऐप घोटाले में प्रचार के लिए समन भेजा.
सट्टा एप्स पर आरोप

Bhau Gang ने दावा किया कि Elvish ने अवैध सट्टा एप्स का प्रचार कर कई परिवारों को बर्बाद किया है… हाल ही में दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में Elvish को समन भेजा था, जिससे उनके सट्टा प्रचार के आरोपों को बल मिलता है. ऐसे में अगर Bhau Gang के दावे सही हैं तो यह सट्टा एप्स के प्रचार के खिलाफ एक खतरनाक प्रतिक्रिया को दर्शाता है. पुलिस ने अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है… मामसे की जांच जारी है.

 
         
         
        