 
                  Portugal की राजधानी में Lawrence Bishnoi Gang फायरिंग, ड्रग माफिया रॉमी और प्रिंस को धमकी
विदेशों में लगातार सक्रिय हो रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) एक बार फिर चर्चा में है। ताजा मामला पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से सामने आया है, जहां गैंग से जुड़े लोगों ने ड्रग माफिया रॉमी और प्रिंस के ठिकानों पर फायरिंग की। इस घटना की जिम्मेदारी गैंग के सदस्य रणदीप मलिक ने सोशल मीडिया पर ली है।
सोशल मीडिया पर धमकी
रणदीप मलिक ने पोस्ट करते हुए लिखा कि उसने ही पुर्तगाल में रॉमी और प्रिंस के ठिकानों पर फायरिंग करवाई है। उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे अपना काम बंद नहीं करते हैं तो आगे सीधे “गोली” से जवाब दिया जाएगा। पोस्ट की शुरुआत में रणदीप ने “जय श्री राम” और “सत श्री अकाल” का संदेश भी लिखा।
Lawrence की विदेशों तक फैली गैंगवार
भारत के कुख्यात गैंगस्टरों के बीच विदेशी धरती पर गैंगवार अब आम होती जा रही है।
- हाल ही में कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना हुई थी।
- कनाडा में ही लॉरेंस विरोधी गैंग के सोनू चिट्ठा की हत्या करवाई गई।
- 2024 में आतंकी सुक्खा दूनी की हत्या कनाडा में की गई।
- निज्जर हत्याकांड में भी बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा।
- पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल और एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घरों पर भी फायरिंग की जा चुकी है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या हुई, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। 
NIA के राडार पर रणदीप मलिक
रणदीप मलिक, जो खुद एनआईए का वांटेड अपराधी है, लगातार विदेशों से सोशल मीडिया के जरिए अपनी मौजूदगी दिखा रहा है। इस फायरिंग से जुड़े पोस्ट में उसने साफ कहा कि रॉमी और प्रिंस ड्रग्स का कारोबार कर रहे हैं और उन्हें चेतावनी दी गई है।
गैंगवार का फैलता नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले ही कनाडा, अमेरिका और अजरबैजान जैसे देशों में वारदात कर चुका है। वहीं, अब पुर्तगाल में हुई फायरिंग इस बात का संकेत है कि गैंग यूरोप में भी सक्रिय हो रहा है। विदेशी धरती पर लगातार बढ़ती गैंगवार घटनाएं भारतीय एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी हैं। खासकर लॉरेंस बिश्नोई और उससे जुड़े गैंगस्टरों की हरकतें साफ दिखाती हैं कि यह नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैर पसार रहा है।


 
         
         
        