 
                  Bollywood Actor Shahrukh और Deepika पर FIR… राजस्थान के वकील ने लगाए गंभीर आरोप– ‘दोनों हुंडई के ब्रांड एंबेसडर, डिफेक्टिव वाहनों की ब्रांडिंग करते हैं’.
Rajasthan : Undisputed कही जाने वाली Hyundai Compani की एक गाड़ी को लेकर बड़ा Dispute खड़ा हो गया है जिसमें बॉलीवुड के दो नामी सितारों को अपने लपेटे में ले लिया है. राजस्थान के भरतपुर में Bollywood Actor Shahrukh Khan और Actress Deepika Padukone के खिलाफ मथुरा गेट थाने में FIR दर्ज की गई है… दोनों पर Hyundai की खराबी वाली कारों की मार्केटिंग करने का आरोप लगाया गया है. FIR में दोनों सितारों के अलावा हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग, के अलावा शोरूम मालिकों के नाम भी शामिल हैं. यह FIR भरतपुर के वकील Kirti Singh की याचिका पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कहां और कैसे ली कार?

एडवोकेट कीर्ति सिंह ने FIR में बताया है कि उन्होंने जून 2022 में Hyundai Alcazar Car 23 लाख 97 हजार 353 रुपये में खरीदी थी… कार मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, कुंडली, Sonipat Haryana से ली गई थी. कार के लिए HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, कुम्हेर गेट, भरतपुर से 10 लाख 3 हजार 699 रुपये का लोन लिया गया बाकी राशि कैश में चुकाई थी. 14 जून 2022 को कंपनी ने कार डिलीवर कर बिलिंग फाइनल की.
23 लाख की कार में खराबी

Kirti Singh ने आरोप लगाया कि हाईवे पर ओवरटेक करते समय कार पिकअप नहीं लेती, सिर्फ RPM बढ़ता है. ओडोमीटर में माल फंक्शन का साइन आता है… 6-7 महीने चलाने के बाद टेक्निकल फॉल्ट शुरू हो गए. तेज गति पर आवाज और वाइब्रेशन आती है और इंजन मैनेजमेंट सिस्टम में खराबी का संकेत मिलता है. इससे कई बार एक्सीडेंट होते-होते बचा है. एजेंसी को शिकायत पर जवाब मिला कि यह मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है जो ठीक नहीं हो सकता.
शोरूम की अजीबोगरीब सलाह

Kirti ने बताया कि कंपनी ने सलाह दी कि समस्या आने पर कार को Safe Zone में खड़ा कर 2000 RPM पर 1 घंटे तक रेसिंग करें, फिर इंजन मैनेजमेंट साइन बंद हो जाएगा. तब से वे ऐसा कर रहे हैं लेकिन समस्या बार-बार हो रही है जिससे समय और पैसे की बर्बादी हो रही है.
बॉलीवुड सितारों पर आरोप

कीर्ति सिंह ने FIR में कहा कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जो हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं, कंपनी के प्रतिनिधियों की तरह बराबर के आरोपी हैं… दोनों सितारे खराबी वाली कारों की ब्रांडिंग कर लोगों को धोखा दे रहे हैं. Shahrukh और Deepika ने हाल ही में हुंडई क्रेटा के ऐड में साथ काम किया जो कार की मार्केटिंग का हिस्सा है. मथुरा गेट थाने के ASI राधा किशन ने पुष्टि की, कि कार की खराबी को लेकर FIR दर्ज हुई है और जांच जारी है.

 
         
         
        