Punjab पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा पर FIR… बेटे की मौत मामले में पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना, बहन-पत्नी भी आरोपी. Viral Video में पिता-पत्नी के अफेयर का खुलासा
Panchkula : आखिरकार लंबी खींचतान के बाद Punjab के पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर अपने बेटे अकील अख्तर की हत्या मामले में FIR दर्ज की गई है… 16 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-4 में Akeel की मौत को पहले दवाओं के ओवरडोज बताया गया, लेकिन मालेरकोटला के शमशुद्दीन चौधरी ने सामने आकर कई खुलासे किए और उनकी शिकायत के बाद 20 अक्टूबर को BNS धारा 103(1) (हत्या) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले को लेकर पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता ने ACP-स्तरीय SIT गठित की है. दो बच्चों के पिता Akeel पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. FIR में अकील की पत्नी, पिता मुस्तफा, मां रजिया और बहन को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
शमशुद्दीन की शिकायत की मुख्य बातें

- Akeel का अपने पिता मुस्तफा और मां रजिया से लंबे समय से विवाद.
- वीडियो में Akeel ने पिता मुस्तफा और पत्नी के अवैध संबंधों का खुलासा किया.
- मां-बहन समेत परिवार पर हत्या या फर्जी केस में फंसाने की साजिश का दावा.
- Akeel की अचानक मौत संदिग्ध, वीडियो आधार पर पूरी जांच होनी चाहिए.
वायरल 16 मिनट वीडियो में क्या था?
27 अगस्त को Akeel ने सोशल मीडिया पर 16:11 मिनट का एक वीडियो शेयर किया था… जिसमें उसने आरोप लगाए थे कि 2018 में शादी के एक साल बाद ही उसने अपने ड्रेसिंग रूम में पिता-पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा था. शादी की पहली रात पत्नी ने टच नहीं करने दिया था. परिवार ने डिटेन किया, गैंगस्टर लिंक जैसा झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी दी, जून में Punjab Police ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार किया. मां-बहन ने ‘इंतजाम’ की बात की. बिना डॉक्टर को दिखाए रिहैब सेंटर में बंद करवाया, पागल करने वाली दवाइयां खिलाईं, Rape Case की भी धमकी दी. उसी वीडियो के अंत में Akeel ने अपने ही परिवार से अपनी जान को खतरा बताया था.
मुस्तफा परिवार का बैकग्राउंड

मुहम्मद मुस्तफा 1985 बैच IPS अफसर रहे हैं जो पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी थे… लेकिन DGP न बनाए जाने को लेकर कैप्टन के खिलाफ ही SC में चले गए थे. 2021 रिटायरमेंट के बाद कैप्टन के खिलाफ खूब बयानबाजी की… Navjot Sidhu के सलाहकार भी रहे.
रजिया सुल्ताना का बैकग्राउंड

Akeel Akhtar की मां और मुहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना का बैकग्राउंड भी काफी दिलचस्प रहा है. मोहतरमा 2002 से 2007 तक पंजाब में विधायक रहीं… 2017 से 2022 तक पंजाब सरकार में PWD मंत्री रहीं. 2021 में सिद्धू समर्थन में इस्तीफा दिया, फिर वापस लिया. 2022 में AAP से चुनाव हारीं.
अकील अख्तर की पत्नी का बैकग्राउंड
16 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में मरने वाले Akeel Akhtar की पत्नी 4 साल पहले पंजाब वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन थीं… अब हालांकि Akeel की पत्नी और अपना बचाव करने वाले की Mustafa ने वीडियो के तमाम आरोपों को ‘झूठा’ बताया है और अकील को ड्रग एडिक्ट, मेंटली अनस्टेबल करार दिया है.
पंचकूला पुलिस का बयान

Panchkula की DCP सृष्टि गुप्ता का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जो उसे सहारनपुर ले गए… SIT डिजिटल सबूत, फोन रिकॉर्ड, गवाहों के बयान जांचेगी. मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर Akeel की मौत मामले में जो भी दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
परिवार का दावा – ओवरडोज़ से मौत

आपको बता दें पंजाब के Ex DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे Akeel Akhtar की 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में दवा की ओवरडोज के चलते मौत हो गई थी. गुरुवार रात हुई इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने Police को बताया कि 35 साल के Akeel ने किसी दवा का सेवन किया था. जिसके बाद वो परिवार के लोगों को बेसुध हालत में मिले थे.

https://shorturl.fm/LAswP
https://shorturl.fm/MEtLO