 
                  Haryanvi Singer Masoom Sharma पर FIR. Punjab University में गया बैन गाना ‘चंबल के डाकू’. सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप. युवक की हत्या का भी मामला
Chandigarh : Haryanvi Singer Masoom Sharma को लेकर कोई ना कोई विवाद लगातार सुर्खियों में बना रहता है. अब मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. उनके खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल हरियाणवी सिंगर ने 28 मार्च 2025 को Punjab University में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान प्रतिबंधित गाना ‘चंबल के डाकू’ गाया था. यह गाना YouTube पर 250 मिलियन से अधिक बार देखा गया था, लेकिन Gun Culture को बढ़ावा देने के आरोप में हरियाणा सरकार नें इस गाने को बैन किया गया था. साथ ही उस कॉन्सर्ट के दौरान ही Aditya Thakur नाम के एक छात्र की पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया.
FIR की बड़ी बातें

- चंडीगढ़ सेक्टर-24 पुलिस चौकी के ASI सुरेंद्र सिंह ने थाना-11 को शिकायत दी जिसमें Masoom Sharma पर सरकारी आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया गया. शिकायत के अनुसार मासूम ने पंजाब यूनिवर्सिटी के सेक्टर-25 स्थित UIET में आयोजित LIVE Show में हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए.
- चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि शो से पहले Masoom Sharma ने लिखित आश्वासन दिया था कि वह कोई भी प्रतिबंधित या विवादास्पद गाना नहीं गाएंगे… इसके बावजूद उन्होंने मंच से ‘चंबल के डाकू’ की पंक्तियां गाईं. “ये जितने भी सैं बैठे रै मेरी गेल्यां गाडी मैं, कोए संत-महात्मा कोनी रै, चंबल के डाकू सैं”. ये बोल हिंसा और अपराध को बढ़ावा देने वाले माने गए.
- चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने शो से पहले स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी गाना जो हिंसा, शराब, नशा या अपराध को बढ़ावा देता हो, नहीं गाया जाएगा. Masoom Sharma ने इन आदेशों की अवहेलना की जिसके चलते उनके खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 223 (सरकारी आदेशों की अवज्ञा) के तहत FIR दर्ज की गई.
कॉन्सर्ट के दौरान छात्र की हत्या

28 मार्च को Punjab University Sector-25 कैंपस में Masoom Sharma के कॉन्सर्ट के दौरान दो छात्र समूहों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान UIET के सेकेंड ईयर के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र Aditya Thakur की पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि तीन छात्र घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों—रितिक, प्रेम भानु, हर्ष और उदय तुषार—को गिरफ्तार किया है था. पुलिस के अनुसार कॉन्सर्ट के बाद भीड़ में कहासुनी और हल्की झड़प हुई, जो बाद में बॉयज हॉस्टल नंबर-8 के पास हिंसक झगड़े में बदल गई. आरोपियों ने आदित्य की पीठ में चाकू घोंपा जबकि एक अन्य छात्र के पैर में चाकू मारा. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब और हरियाणा HC का रुख
Masoom Sharma के शो का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. चंडीगढ़ के एक वकील हरिंदर पाल सिंह वर्मा ने याचिका दायर कर कहा कि 2019 के हाईकोर्ट के आदेश में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के DGP को हिंसा, अश्लीलता और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे. याचिका में दावा किया गया कि Masoom Sharma ने कोर्ट के आदेशों की अवमानना की. हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के DGP, DC और PU के डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) सिमरित काहलोन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
मासूम शर्मा के गानों पर बैन

हरियाणा सरकार ने Gun Culture, नशे और अपराध को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती बरतते हुए अब तक करीब 30 गाने बैन किए हैं, जिनमें से 14 Masoom Sharma के हैं. हाल ही में उनके चार गाने—‘चंबल के डाकू’, ‘मेरे मित्र’, ‘जेलर’ और ‘रोहतक कब्जा’—यूट्यूब से भी हटाए गए हैं. इनमें ‘चंबल के डाकू’ ने बिलबोर्ड इंडिया के Top 20 में जगह बनाई थी और 250 Million Views बटोर चुका था.
मासूम शर्मा के पिछले विवाद
- 2021 – एक अज्ञात व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी.
- 2021 – एक महिला ने उन पर और तीन अन्य लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया.
- 2022 – हरियाणवी कॉमेडियन विश्वास चौहान ने दावा किया कि मासूम ने उन पर गोली चलाई थी.
- 2025 – मार्च में गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में उनके कॉन्सर्ट को ‘एक खटोला जेल के भीतर’ गाने के कारण बीच में रोक दिया गया.

 
         
         
        