
Film Controversy on Operation Sindoor/Symbolic Image
Film on Operation Sindoor: अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच तनातनी.. ट्विंकल का बड़ा खुलासाFilm on Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऐतिहासिक और कामयाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को लेकर एक अलग तरह की जंग छिड़ गई है। ये जंग बॉलीवुड में फिल्म बनाने को लेकर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को Operation Sindoor शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 100 से ज्यादा आतंकियों को खत्म कर दिया था। आतंकवाद को पालने वाला पाकिस्तान भारतीय सेना के इस जबर्दस्त एक्शन से तिलमिला गया…उसने भारत के शहरों पर हमले की कोशिश की तो भारतीय सेना ने तब भी सबक सिखाया। अब भारत के इसी ऐतिहासिक ऑपरेशन (Operation Sindoor) पर बॉलीवुड के फिल्मकारों में फिल्म बनाने की होड़ मची है।

2 दिन.. 50 स्टार्स और इतनी एप्लिकेशन
Film on Operation Sindoor: 9 मई को निकी-विकी भगनानी फिल्म्स नाम की फिल्म निर्माता कंपनी ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने का एलान कर दिया था। इसके बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने के लिए फिल्म कंपनियां बेताब हो गईं। फिल्म इंडस्ट्री के अंदर से मिल रही खबरों के मुताबिक सिर्फ 2 दिन के भीतर ही 50 से ज्यादा बॉलीवुड सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े टाइटल पाने के लिए एप्लिकेशन सबमिट की।
विक्की कौशल और अक्षय कुमार में ठनी!
Film on Operation Sindoor: खबरें तो यहां तक हैं कि आतंकवाद की कमर तोड़ने वाले और पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले भारतीय सेना के Operation Sindoor पर फिल्म बनाने के लिए दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और विक्की कौशल भी आपस में भिड़ गए हैं। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए ब्लॉग लिखती हैं। ट्विंकल ने अपने ऐसे ही एक ब्लॉग में ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर अक्षय कुमार और विक्की कौशल के बीच कथित विवाद का खुलकर जिक्र किया है। ट्विंकल खन्ना ने ब्लॉग में लिखा है कि उन्हें ऐसे कई ट्वीट दिखे… जिनमें कहा गया कि उनके पति अक्षय कुमार और विक्की कौशल ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए आपस में झगड़ रहे हैं।

ट्विंकल से अक्षय ने सच बोला या फिर झूठ?
ट्विंकल खन्ना ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा कि इसके बाद उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार को कॉल किया और इस पूरे वाकये के बारे में पूछा। ट्विंकल ने सीधे सवाल किया कि तुम (अक्षय) विक्की कौशल से लड़ रहे हो क्या? ट्विंकल ने बताया कि इसके बाद अक्षय ने इन सारी खबरों को झूठ करार दिया। हालांकि ट्विंकल ने अपने अंग्रेजी अखबार के अपने ब्लॉग में ये भी लिखा है कि उन्हें पता नहीं है कि अक्षय उनसे सच बोल रहे हैं या झूठ। उन्हें अब भी असल सच्चाई का पता नहीं है।
Film on Operation Sindoor: ऐसे में ये सवाल अब भी कायम है कि क्या Operation Sindoor पर फिल्म बनाने के लिए अक्षय कुमार और विक्की कौशल सच में टकरा रहे हैं? सच जो भी हो लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने के लिए दिए गए इतने सारे आवेदन से ये तो साफ है कि इस पूरे ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की होड़ मची है।

देखना अब यही है कि ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे पहले फिल्म कौन बनाकर दिखाता है.. और किसकी फिल्म सेंसर बोर्ड से सबसे पहले पास होकर रिलीज होती है.. और ये भी कि ऑपरेशन सिंदूर को बॉलीवुड कितनी मजबूती के साथ फिल्म के जरिए देशवासियों के बीच पेश कर पाता है।
…………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें- कंगना ने कैसे पाकिस्तान को जलाया? .. नीचे फोटो पर click करें
Kangana Ranaut Controversy: कंगना की एक रील से तिलमिला गए पाकिस्तानी