Fighter Jet Crash Rajasthan.

Fighter Jet Crash Rajasthan. IAF के Jaguar Fighter Jet Crash में रोहतक के पायलट शहीद. चूरू में हुआ था हादसा. इस साल का दूसरा जगुआर क्रैश

वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश… 2 लोगों की मौत. शवों के टुकड़े मिले. भानुदा गांव में गिरा मलबा. रोहतक के थे पायलट, परिवार को लगा सदमा

Rajasthan : 9 जुलाई दोपहर एक दर्दभरी खबर सामने आई जब भारतीय वायुसेना का एक Jaguar Fighter Jet चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिनमें से एक पायलट भी शामिल है. शहीद हुए पायलट 32 साल के लोकेंद्र सिंह सिंधु हरियाणा के रोहतक की देव कॉलोनी के रहने वाले थे. हादसे की खबर मिलने के बाद से उनका परिवार सदमे में है. घर में मातम पसरा हुआ है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, विमान के मलबे पर ‘जगुआर’ लिखा हुआ था और ये हादसा दोपहर करीब 1:25 बजे हुआ.

हादसे की पूरी जानकारी

Fighter Jet Crash Rajasthan.

चूरू के भानुदा गांव के निवासियों ने बताया कि हादसे से पहले एक तेज धमाका सुना गया था जिसके बाद आसमान से धुआं उठता दिखाई दिया. विमान हवा में असंतुलित होकर एक खेत में जा गिरा. विमान के टुकड़े पूरे इलाके में बिखर गए और मलबे के पास शव के क्षत-विक्षत टुकड़े गिरे मिले. चूरू के SP जय यादव ने पुष्टि की है कि दो लोगों की मौत हुई है. राजलदेसर पुलिस स्टेशन के SHO कमलेश ने बताया कि हादसे की जगह पर मानव शरीर के टुकड़े मिले हैं.

जहां प्लेन गिरा वहां बड़ा गड्ढा

India Air Force का Jaguar Fighter Jet एक खाली खेत में गिरा जिससे आसपास के इलाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन हादसे के कारण जमीन में एक बड़ा गड्ढा बन गया. मलबा अभी भी जल रहा था और इलाके में भारी धुआं फैल गया. राजलदेसर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी. वहीं India Air Force और सेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. इसके बाद चूरू पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए जगह को जांच के लिए सील कर दिया.

इस साल का दूसरा जगुआर क्रैश

Fighter Jet Crash Rajasthan.

आपको बता दें ये इस साल का दूसरा Jaguar Fighter Jet है. इससे पहले अप्रैल 2025 में गुजरात के जामनगर में एक जगुआर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें पायलट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार विमान में दो पायलट सवार थे और हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लगातर हो रहे ये हादसे Indian Air Force के लिए बड़े झटके जैसे हैं. हादसे के कारणों की जांच के लिए वायुसेना और पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही हैं. अभी तक IAF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की उम्मीद है.

PM Modi In BRICS Summit. ब्राज़ील में गूंजा आतंकवाद का मुद्दा. मित्र देशें ने की पहलगाम अटैक की निंदा. Donald Trump की दी Extra Tariff की धमकी

More From Author

Bihar Bandh:Voter List Protest

Voter List Protest: भागलपुर में सुलगी सियासत, Bihar Bandh से जाम, जनता परेशान!

Conversion Racket Mastermind

Conversion Racket Mastermind: छांगुर बाबा की हवेली से निकला विदेशी रहस्य

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP