 
                                                      
                                                Fertilizer Scam!-बलरामपुर
Fertilizer Scam के नाम पर बलरामपुर में किसानों को ‘खाद’ के नाम पर खूब ‘भ्रष्टाचार’ परोसा जा रहा था। कृषि विभाग ने छापा मारकर रेट बोर्ड और स्टॉक का गोरखधंधा पकड़ा। अब देखना है कि सुधरते हैं या फिर नए बहाने मिलते हैं!
Location: बलरामपुर
Reporter: राहुल रतन
✅ Written by khabarilal.digital Desk
खाद के खेल में Fertilizer Scam का नया अध्याय!
बलरामपुर के किसान खेतों में खून-पसीना बहा दें, लेकिन खाद बिक्री केंद्र वाले यूरिया को ऐसे गायब कर दें जैसे नेता चुनाव बाद वादे गायब कर देते हैं! Fertilizer Scam का ताजा एपिसोड उस वक्त खुला जब उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम और जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने इफ्को ई-बाजार से लेकर नवीन मंडी भगवतीगंज तक छापा मार दिया।
📋 रेट बोर्ड गायब, स्टॉक हवा में — गजब की Fertilizer Scam लीला!
औचक निरीक्षण में पता चला कि किसानों को रेट पता ही नहीं — बेचारे अंदाजे से ही खाद खरीदें! स्टॉक बोर्ड ऐसा अदृश्य हुआ कि पूछो मत। केंद्र प्रभारी बोल पड़े — यूरिया खत्म हो गया सरकार! लेकिन तीन-चार दिन में यूरिया ऐसे आएगा जैसे नेताजी तीन-चार साल बाद वोट लेने आते हैं।
🧾 POS मशीन से बिक्री? पंजिका? सब है… पर कागजों में!
कृषि विभाग की टीम जब नरायनपुर से लेकर श्रीदत्तगंज, हरैया सतघरवा, झांगीडीह, रेहरा बाजार और गोपियापुर तक घूम आई तो वही कहानी — POS मशीन से बिक्री सिर्फ फाइलों में, पंजिका बस अलमारी में बंद। रेट बोर्ड तो मानो धरती से गायब! Fertilizer Scam की मोटी परत हर केंद्र पर नजर आई।
कृषि विभाग गरजा, केंद्र वाले घबराए — Fertilizer Scam पर अब नजर!
अधिकारियों ने साफ कहा — रेट बोर्ड लगाओ, POS से बिक्री करो, पंजिका भरो वरना खैर नहीं! लेकिन बलरामपुर के खाद केंद्रों की लीला देख लग रहा है कि Fertilizer Scam का ‘सीजन 2’ भी जल्द आएगा। किसान पूछ रहे हैं — हम खेत में मेहनत करें या केंद्रों पर छापा पड़वाएं?
तो किसान भाई! सतर्क रहो, सवाल पूछो!
बलरामपुर में Fertilizer Scam पकड़ में आया है — अब आप भी रेट बोर्ड मांगिए, स्टॉक की सच्चाई जानिए, नहीं तो यूरिया की जगह वादे ही घोलकर खेत में डालते रह जाएंगे!

 
         
         
         
        