 
                  Fear of Python : बुलंदशहर में 12 फीट लंबे अजगर का खौफ
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चांदपुर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिहायशी घर में अचानक 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकल आया। घटना थाना नगर कोतवाली इलाके की है – जहां स्थानीय लोग और घरवाले अजगर को देखकर दहशत में आ गए। बच्चों की चीख-पुकार और डर से भरे माहौल ने पूरे मोहल्ले को सकते में डाल दिया।
Fear of Python : सामानों के बीच छिपकर बैठा था अजगर
12 फीट लंबा विशालकाय अजगर घर के अंदर सामानों के बीच दुबका हुआ था। घर के लोगों को भनक भी नहीं था कि अजगर घर में मौजूद है। अजगर ने जब हलचल की और रेंगता हुआ आगे बढ़ा तो बच्चों की नजर पड़ गई। फिर क्या था घर में चीख-पुकार मच गई। डर के मारे घर के लोग इधर-उधर भागने लगे। फिर तुरंत हिम्मत जुटाकर वन विभाग को सूचित किया – लेकिन तब तक अजगर घर के सामानों के बीच छिप चुका था – जिससे दहशत और बढ़ गई।
Fear of Python : वन विभाग को पकड़ने में लगे घंटों
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अजगर को पकड़ना आसान नहीं था – क्योंकि वह घर के सामानों के बीच दुबक गया था। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार 12 फीट लंबे इस अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए – रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। 
Fear of Python : जंगल और नहर की वजह से खतरा
बुलंदशहर जिले का चांदपुर इलाका घने जंगल और नहर से लगा हुआ है – जिससे वन्य जीवों का यहां के रिहायशी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है। सांप, बिच्छू और अब अजगर जैसे जीव अक्सर घरों और गलियों में देखे जाते हैं। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जंगल और नहर का करीब होना इस तरह की घटनाओं को बढ़ा रहा है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसी स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है। वन विभाग ने लोगों से वन्य जीवों और मानव बस्तियों के बीच टकराव को रोकने के लिए जागरूकता और सावधानी रखने की सलाह भी दी है।
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
#Bulandshahr #Chandpur #fearofpython #12 feetlongpython #forestdepartment #pythonrescue #wildanima #bulandshahrnews

 
         
         
         
        