 
                                                      
                                                Temple Assault Case
Fatehabad Temple Assault Case: पानी से सेवा करने पहुंचा, गालियों और घूंसे से नहाया
Fatehabad News:Hindi News:फतेहाबाद में सेवा भावना अब गुनाह बन चुकी है। यहां के गांधी चौक के पास सरकारी पानी की टंकी खराब हो गई, तो मोहल्ला चौराहा निवासी गौरव गुप्ता ने निजी खर्चे से कुएं में समरसेबिल पंप डलवाया। न समाज सेवा का कोई टेंडर था, न ही कोई रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट, बस पानी बहाने की नियत थी। लेकिन इस सेवा ने उन्हें सीधा Temple Assault Case का पात्र बना डाला।
Pujaari Beat Youth Fatehabad: मंदिर में घुसते ही प्रवचन की जगह प्रवर्तन
गौरव जैसे ही समरसेबिल का स्टार्टर चालू करने के लिए बिहारी जी मंदिर पहुंचे, तो वहां मौजूद पुजारी जी ने उन्हें भगवान की बजाय लात-घूंसे का प्रसाद देना शुरू कर दिया। “मंदिर में ये मशीनरी मत छेड़ो” कहते हुए गालियों की गंगा बही और फिर गौरव की कुटाई ऐसी हुई कि मंशा पानी देने की थी, पर खून बहता रह गया।
Fatehabad Temple Assault Case: मंदिर बना मदिरालय? शराब के नशे में थी खाकीधारी भक्ति
Temple Assault Case में गौरव का यह भी आरोप है कि पुजारी मंदिर परिसर में शराब पीकर धुत्त थे। यानी मंदिर का गलियारा अब सत्संग का नहीं, सत्तू संग रम का अड्डा बन चुका है। नशे में धुत पुजारी ने न सिर्फ गाली दी बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। ये कैसी भक्ति है जहां पानी से सेवा करना अपराध और शराब पीकर हमला करना धर्म?
SamarSabil Pump Fight: समरसेबिल बना विवाद का सबब, FIR की चाय चढ़ी
गौरव गुप्ता ने थाना फतेहाबाद में तहरीर देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने Temple Assault Case को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिस मंदिर में भक्ति होनी थी, वहां इतनी नफरत और हिंसा की गर्मी क्यों है?
Fatehabad Temple Assault Case: समरसेबिल से बहे पानी का जवाब, FIR से मिलेगा क्या इंसाफ?
इस घटना ने Temple Assault Case को महज मारपीट का मामला नहीं, बल्कि मंदिरों में बिगड़ती सामाजिक नैतिकता का आइना बना दिया है। क्या मंदिर अब लोगों की सेवा रोकने का अड्डा बन चुके हैं? क्या वहां पूजा से पहले ‘पुजारी का मूड’ देखना जरूरी है?
Fatehabad News Today में भक्ति कम, शक्ति ज्यादा
गौरव गुप्ता की सेवा की भावना पर जिस तरह लात-घूंसे और गालियों की चादर डाली गई, वो दर्शाता है कि यूपी में भक्ति का स्वरूप बदल गया है। Temple Violence में पुलिस की निष्क्रियता भी सवालों के घेरे में है। अब देखना है कि इस समरसेबिल विवाद में अगला मोड़ कौन सा आता है। FIR की गर्मी से पुजारी पसीने में आते हैं या गौरव की मेहनत फिर किसी मंदिर की दीवारों से टकराकर चकनाचूर होती है?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता:संजय निषाद
📍 लोकेशन: फतेहाबाद, यूपी
#Fatehabad #TempleAssault #PujariViolence #SamarSabilPump #UPNews #FatehabadCrime #खबरीलालडिजिटल #TempleControversy

 
         
         
         
        