 
                                                      
                                                Fatehabad Nagar Panchayat Corruption
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption: करोड़ों खर्च, नतीजा ढाक के तीन पात!
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption ने साबित कर दिया कि फतेहाबाद में ‘विकास’ सिर्फ कागजों में छपता है, जमीन पर तो सिर्फ सीसीटीवी के खंभे खड़े हैं — वो भी बिना लाइट के! नगर पंचायत ने लाखों रुपए लुटा कर कस्बे के चौराहों पर 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए, लेकिन अब ये कैमरे ‘गोपनीयता’ निभाते हुए सालों से आंखें मूंदे बैठे हैं। व्यापारियों से लेकर आम नागरिक तक डरे रहते हैं — अपराधी आते हैं, वारदात करते हैं और कैमरे बंद पड़े रहते हैं। Fatehabad CCTV Scam का यही मतलब है — जनता ठगी गई, भ्रष्टाचार फल-फूल गया।
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption: चौराहे पर लगे कैमरे, पर देखेगा कौन?
Fatehabad CCTV Scam की हकीकत पूछनी हो तो किसी दुकानदार से पूछ लीजिए। आए दिन चोरी-झपटमारी, छीना-झपटी — लेकिन अपराधियों के चेहरों को देखने वाला कोई नहीं! क्योंकि Nagar Panchayat Fatehabad के अफसर कैमरों का रखरखाव करवाना भूल गए। सभासदों ने आवाज उठाई — लेकिन वो आवाज भी जलभराव में बह गई। चेयरमैन साहब और अफसर बैठे हैं कुर्सी पर, लेकिन जिम्मेदारी उठाने को कोई तैयार नहीं।
Fatehabad Drainage Problem: करोड़ों के नाले में समस्याएं ही समस्याएं!
Fatehabad Drainage Problem ने कस्बे को तालाब बना डाला। सीएनडीएस के जरिए दो करोड़ फूंक दिए गए — नतीजा? नाला बना तो सही लेकिन पानी निकलता ही नहीं! बारिश होते ही नाला ओवरफ्लो — सड़कें तालाब, मोहल्ले दलदल। सभासद करतार सिंह से लेकर अजय तिवारी तक सब कहते-कहते थक गए — लेकिन नगर पंचायत के अफसर हैं कि सुनने से रहे! खड़ंजा भी धंस गया, गलियां कीचड़ से पटी पड़ी हैं। ये है असली Fatehabad Nagar Panchayat Corruption — दिखावे के नाम पर योजना, जेब के नाम पर बजट!
Fatehabad Jalbharav: गली मोहल्ले से लेकर हाईवे तक पानी ही पानी!
Fatehabad Jalbharav अब यहां की पहचान बन गया है। आगरा-फतेहाबाद मार्ग से लेकर बाह-फतेहाबाद रोड तक बारिश के बाद पूरा कस्बा तैरता नजर आता है। मोहल्लों में गंदगी का आलम ये कि खाली प्लॉट तालाब बन गए हैं — मच्छर पैदा हो रहे हैं, बीमारियां पनप रही हैं। सभासद प्रतिनिधि सुभाष वर्मा हों या भाजपा नेता हरि सिंह कर्दम — सबके वार्ड में वही हाल! शिकायतों के पुलिंदे नगर पंचायत दफ्तर की फाइलों में धूल खा रहे हैं — और कुर्सी पर बैठे लोग ‘हम देख लेंगे’ कहकर जनता को बहला रहे हैं।
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption: कुर्सीदार मौन, जनता त्रस्त
Nagar Panchayat Fatehabad के चेयरमैन और अफसरों की इस बेमनाही पर सवाल पूछने वाला हर सभासद खड़ा है — लेकिन सुनने वाला कोई नहीं! सभासद तुलसी निहारिया ने गलियों की सफाई की गुहार लगाई — नतीजा? सन्नाटा! छोटेलाल बघेल ने बाढ़ बाग कॉलोनी में जलभराव हटाने की मांग की — नतीजा? वही सन्नाटा!
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption: सवाल वही — जवाब कौन देगा?
Fatehabad Nagar Panchayat Corruption पर सवाल खड़े हैं — जवाब कौन देगा? न CCTV चालू, न नाले में निकासी, न सफाई का नामोनिशान! करोड़ों रुपए पानी में — और जनता गंदे पानी में! फतेहाबाद की यही सच्चाई है — नाला भी बंद, कैमरा भी बंद और अफसर भी बंद। जनता पूछ रही है — कब खुलेगी आंख?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: संजय निषाद
📍 लोकेशन: आगरा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“Barkhera Drain Collapse: दो करोड़ में नाला नहीं, भोजवाल जी ने भ्रष्टाचार का पुल बना दिया!”

 
         
         
         
        