 
                  Faridabad Husband Killed Wife. कपड़ा व्यापारी ने किया पत्नी का Murder, घर के बाहर दफ्नाया. मायके वालों से बोला लड़की लापता हो गई. पुलिस ने किया पर्दाफाश
Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने पिता के साथ मिलकर शव को घर के बाहर सड़क पर 5 फीट गहरे सीवरेज गड्ढे में दफना दिया. शक से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस में पत्नी के लापता होने की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई. हालांकि मृतका के पिता ने अपनी बेटी की तलाश जारी रखी और शक होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो उसमें 28 वर्षीय तनु सिंह राजपूत का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति अरुण और उसके पिता भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?

ये मामला Faridabad के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर की गली नंबर एक का है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी हाकिम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी तनु की शादी 2023 में रोशन नगर निवासी अरुण के साथ की थी. अरुण और उसका पिता भूप सिंह कपड़े का व्यापार करते हैं. हाकिम ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके बेटी की शादी की थी. लेकिन आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार तनु को दहेज के लिए तंग करते थे. जब भी मायके से तनु के खाते में पैसे भेजे जाते, ससुराल वाले उसे जबरन निकलवा लेते थे. तनु के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. तनु ने कई बार मायके वालों को अपनी परेशानियों के बारे में बताया था लेकिन उसका कोई पूर्ण समाधान न हो सका.
लापता होने की झूठी कहानी
तनु के पिता हाकिम की मानें तो 23 अप्रैल को ससुराल वालों ने बताया कि तनु घर से कहीं चली गई है और तलाश के बावजूद नहीं मिल रही. हाकिम ने बेटी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद अरुण ने नवीन नगर पुलिस चौकी में तनु की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि हाकिम ने दामाद की बातों पर भरोसा नहीं किया और तनु की तलाश जारी रखी. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि जिस रात तनु लापता हुई, उसी रात अरुन के घर के बाहर गड्ढा खोदा गया था. हाकिम को शक हुआ कि गड्ढा सीवरेज के लिए नहीं बल्कि शव को दफनाने के लिए खोदा गया था.
पुलिस ने शव बरामद किया

हाकिम की शिकायत पर Faridabad Police ने JCB से गड्ढा खुदवाया जिसमें 5 फीट नीचे तनु का सड़ा-गला शव मिला जिसे देख कर सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और अरुण के साथ उसके पिता भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपियों ने पड़ोसियों को सीवरेज का गड्ढा खोदने की बात कहकर चिनाई करवा दी थी, ताकि किसी को शक न हो सके. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की तारीख, तरीका और परिस्थितियों का खुलासा होने की उम्मीद है. दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
बेटी को खोने वाले परिवार का दर्द
तनु की बहन प्रीति ने बताया कि वे चार बहनें और एक 10 साल का भाई हैं. उनकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. तनु सबसे छोटी थी. प्रीति ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले तनु को फोन पर बात नहीं करने देते थे. एक बार तनु को मायके में छोड़ दिया गया और जेवर-पैसे लाने की शर्त रखी गई. पिता ने पैसे देकर तनु को वापस भेजा था. इसके अलावा प्रीति ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अरुण और भूप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच में कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा.

 
         
         
        