 
                  फरीदाबाद में AC कंप्रेसर फटा… सचिन कपूर, पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की दम घुटने से मौत. बेटा खिड़की से कूदा, हाथ-पैर में फ्रैक्चर
Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद से एक झकझोड़ देने वाली खबर सामने आई है जो आज की तारीख में हर आमोखास इंसान से जुड़ी है. शहर की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में 8 सितंबर तड़के सुबह 3 बजे एक चार मंजिला इमारत में AC कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में दूसरे फ्लोर पर रहने वाले 50 साल के सचिन कपूर, उनकी पत्नी 48 साल की रिंकू कपूर और 13 साल की बेटी सुजान की दम घुटने से मौत हो गई. सचिन के बेटे 24 साल के आर्यन ने खिड़की से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान तो बचाई लेकिन उसे गंभीर चोटें आईं हैं. देखते ही देखते एक खुशहाल परिवार इस हादसे में खत्म हो गया जिसमें उनके पालतू कुत्ते की भी जान चली गई.
हादसे का विस्तृत जानकारी

AC कंप्रेसर में विस्फोट – फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, हाउस नंबर 787, डी ब्लॉक, ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पहली मंजिल पर एक परिवार के AC की बाहरी इकाई में शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ. इससे आग लगी और गाढ़ा धुआं दूसरी मंजिल पर सचिन कपूर के घर में घुस गया.
परिवार की बचने की कोशिश – सचिन, रिंकू, सुजान और आर्यन उस समय सो रहे थे. धुएं से दम घुटने पर वे छत की ओर भागे लेकिन छत का गेट बंद होने के कारण वापस कमरे में लौट आए. गाढ़े धुएं के कारण सचिन, रिंकू और सुजान बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.
बेटे ने बचाई जान – आर्यन ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन नीचे गिरने से उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया. उसे पड़ोसियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
फायर ब्रिगेड और पुलिस का रिस्पॉन्स – चौथी मंजिल पर रहने वाले रजत गोयल के परिवार ने आग देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सचिन, रिंकू और सुजान की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा और जांच शुरू की.
परिवार की पूरी जानकारी

सचिन कपूर पिछले 5 साल से ग्रीनफील्ड कॉलोनी के इस किराए के मकान में रह रहे थे… वे स्टॉक ट्रेडिंग का काम करते थे और तीसरी मंजिल पर अपना ऑफिस बनाया था. उनकी बेटी सुजान सेक्टर 82 के शिव नदर स्कूल में पढ़ती थी, जबकि बेटा आर्यन देहरादून में पढ़ाई करता है. बाढ़ और भारी बारिश के कारण वह घर पर था.
इमारत की संरचना और शिकायत
ये चार मंजिला इमारत राकेश यादव की बताई जा रही है. पहली मंजिल पर रितु मलिक का परिवार, दूसरी मंजिल पर सचिन कपूर का परिवार, तीसरी मंजिल पर सचिन का ऑफिस और चौथी मंजिल पर रजत गोयल का परिवार रहता है. रितु मलिक ने बताया कि इमारत की वायरिंग खराब थी और मालिक राकेश यादव को कई बार इसकी जानकारी दी गई थी. लेकिन मालिक ने ध्यान नहीं दिया और परिवार ने खुद वायरिंग बदलने की योजना बनाई थी लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया.
हादसे की वजह और जांच

पुलिस की प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को AC विस्फोट की मुख्य वजह माना जा रहा है… पुरानी वायरिंग और रखरखाव की कमी ने हादसे को और गंभीर बना दिया. Faridabad Police ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि सटीक कारण का पता लगाया जा सके. बिल्डिंग मालिक राकेश यादव से भी पूछताछ की जा रही है.

 
         
         
        