 
                                                      
                                                Fake Threat BJP Bijnor
Fake Threat BJP Bijnor : इंस्टा से आई मौत की चिट्ठी
Bijnor में BJP Youth President को Fake Threat देकर आरोपी ने साबित कर दिया कि इंटरनेट का गुंडाराज अब असली गुंडों से भी खतरनाक है। BJP युवा जिलाध्यक्ष हिमांशु कश्यप के इंस्टाग्राम पर ‘नवेद’ नाम के Fake Account से 8 जुलाई को जब धमकी भरा कमेंट आया, तो पार्टी में खलबली मच गई। सोचिए! नेता जी को सड़क पर नहीं, सोशल मीडिया पर जान से मारने की सुपारी दे दी गई — वो भी फर्जी अकाउंट बनाकर। Fake Threat केस ने दिखा दिया कि Online Crime अब Keyboard से ही कत्ल करने पर उतर आया है।
Fake Threat BJP Bijnor : असली नवेद फंस गया, फर्जी निकला फैज़याब
Fake Threat केस की तफ्तीश में पुलिस ने जैसे ही अकाउंट पर लगी फोटो देखी, तो शक की सूई हापुड़ के नवेद पर गई। लेकिन बेचारा असली नवेद खुद Photo Misuse का शिकार निकला — उसने तो साफ कहा कि मेरा कोई लेना-देना नहीं! बस किसी ने फोटो उठाई और फर्जी Instagram Account बना दिया। यहां Social Media के काले खेल का पर्दाफाश हुआ — Fake Threat में असली मास्टरमाइंड निकला बिजनौर का मोहल्ला जुलाहान निवासी फैज़याब पुत्र जफरयाब।
Fake Threat BJP Bijnor : पुलिस ने खोला Instagram Fake Account का राज
अब सवाल — पकड़ा कैसे गया? जवाब है — Meta, Google और Telecom Companies की Technical जासूसी! Police ने Fake Threat केस में Instagram के IP Address से आरोपी फैज़याब तक पहुंच बनाई। ये Case बताता है कि Online Dhamki देने वाले समझ लें — Digital चोर, पुलिस का शिकार बने बिना बच नहीं सकते। फैज़याब को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर सवाल बड़ा है — इस Online गुंडागर्दी का अगला शिकार कौन?
Fake Threat BJP Bijnor : Keyboard से कट्टा तक

Fake Threat केस ने ये भी दिखा दिया कि आजकल Keyboard ही कट्टा है — फोटो चोरी, Fake ID और धमकी Comments से नेता क्या, कोई भी निशाने पर है। BJP Youth President को धमकी देने वाले इस छात्र के दिमाग में क्या खिचड़ी थी, ये अब पुलिस की पूछताछ में निकलेगा। लेकिन सवाल ये — जब एक फर्जी अकाउंट से कोई भी BJP Leader Threat में डाल सकता है, तो Social Media पर भरोसा कौन करे?
Fake Threat BJP Bijnor : Social Media का नया माफिया
आज Instagram, कल WhatsApp, परसों Telegram — Online Threat Culture का नया अड्डा बन चुके हैं। Fake Threat जैसे केस बताते हैं कि अब गुंडे पहले Fake Account बनाएंगे, फिर धमकी Comments छोड़ेंगे और पुलिस को Technology से उलझाएंगे। पर भाई! पुलिस भी अब Meta-Google से पहले दोस्ती कर लेती है — IP Address से लेकर घर तक पहुंच बन जाती है।
Fake Threat BJP Bijnor : डरिए Keyboard के गुंडों से
Fake Threat केस ने BJP Youth President को झटका तो दिया ही, बाकी नेताओं को भी सबक दे दिया कि Social Media पर हर DM, हर Comment को हल्के में मत लीजिए। Keyboard वाले गुंडे अब फर्जी फोटो उठाकर किसी को भी मुसीबत में डाल सकते हैं। हिमांशु कश्यप तो बच गए, आरोपी अंदर गया — मगर अगली बार कौन?
Fake Threat केस ने Online Crime के काले धंधे का पर्दा तो हटा दिया, मगर सवाल वही — Keyboard के गुंडों से कौन बचाएगा? Insta पे खतरा है, Google पे नजर है, Meta से बचना मुश्किल है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राणा
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#FakeThreatBJPBijnor #BJPLeaderThreat #BijnorPolice #InstagramFakeAccount #BJPYouthPresident #BijnorCrime #OnlineThreat #FakeIDThreat

 
         
         
         
        