 
                                                      
                                                Factory Fire in Sambhal:
Factory Fire in Sambhal: लपटों ने कबूतरों की जिंदगी छीन ली
संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला कोटला में बुधवार की सुबह मानो कयामत उतर आई। हैंडीक्राफ्ट के केमिकल बॉक्स बनाने वाले एक कारखाने में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को लपटों में समेट लिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 10-12 कबूतरों की जलकर मौत हो गई, जबकि चमत्कारिक ढंग से दो कबूतर और एक कारीगर जिंदा बच निकले। नुकसान का अनुमान करीब साढ़े तीन लाख रुपये लगाया जा रहा है।
Factory Fire in Sambhal: दमकल को खबर तक नहीं
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि हादसे के दौरान दमकल विभाग को आग की सूचना तक नहीं दी गई। यानी आग लगी, कबूतर जलते रहे, लपटें आसमान को चूमती रहीं, लेकिन आधिकारिक ‘आग बुझाने वाली फौज’ तक कोई संदेश नहीं पहुंचा। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आग ने अपना काम पूरा कर लिया था—फैक्ट्री खाक और कबूतरों की लाशें। ये घटना इस बात का प्रमाण है कि हमारे ‘सिस्टम’ में फायर अलार्म से ज्यादा जोर चाय की केतली में आता है।
Factory Fire in Sambhal: कबूतरों की मौत के बीच जिंदा बच निकले दो कबूतर
इस दर्दनाक हादसे में एक अजीब विडंबना भी रही। कारखाने की छत पर बैठे दो कबूतर सुरक्षित निकल आए। इलाके के लोग अब इन्हें ‘कोटला के करिश्माई कबूतर’ कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो मजाकिया कमेंट भी शुरू हो गए—“शायद इनके पास फायर सेफ्टी का कोर्स था।”
Factory Fire in Sambhal: कारीगर की किस्मत खुली, बाल-बाल बचा
आग लगते समय एक कारीगर कारखाने में काम कर रहा था। उसने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और बाहर निकल आया। गवाहों के मुताबिक, उसकी हालत देखकर लग रहा था जैसे वो जिंदगी और मौत के बीच से होकर आया हो। अब लोग कह रहे हैं, “इस बार किस्मत बड़ी मेहरबान रही, वरना वो भी कबूतरों के साथ राख बन चुका होता।”
Factory Fire in Sambhal: अफरा-तफरी का मंजर
आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, बच्चों को उठाकर भागते रहे, और कुछ तो बस मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में लगे रहे। किसी ने कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे मूवी शूट हो रही हो, फर्क बस इतना कि यहां स्टंटमैन नहीं, कबूतर असली में जल रहे थे।”
Factory Fire in Sambhal: प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में आग से बचाव के कोई इंतज़ाम नहीं थे। न फायर एक्सटिंग्विशर, न सुरक्षा निकास (Emergency Exit), और ऊपर से केमिकल से भरा हुआ गोदाम। सवाल उठता है कि आखिर इस फैक्ट्री को बिना सेफ्टी सर्टिफिकेट के कैसे चलने दिया गया? प्रशासन की आंखें अब क्यों खुली, जब आंख खोलने लायक कुछ बचा ही नहीं?
Factory Fire in Sambhal: जांच का आश्वासन
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन इलाके के लोग कह रहे हैं, “ये जांच भी बाकी हादसों की तरह कागजों में दब जाएगी, और अगली फैक्ट्री आग लगने का इंतज़ार करेगी।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#FactoryFireInSambhal #SambhalNews #FireAccident #HandicraftFactoryFire #ChemicalBoxFire #UPNews #KhabrilalDigital #TragicIncident #BureaucracyFailure

 
         
         
         
        