EWS Memorandum To DM. EWS प्रमाणपत्र की समस्याओं को लेकर सामान्य वर्ग का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा. राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
संवाददाता – राहुल शर्मा, अलीगढ़
Aligarh : अलीगढ़ मैथिल ब्राह्मण समाज के लोगों को लगातार EWS Certificate प्राप्त करने में हो रही निरंतर समस्याओं के विरोध में शुक्रवार 27 जून को सैकड़ों लोग अलीगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. ये लोग मैथिल ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल शास्त्री के नेतृत्व में डीएम के ऑफिस में इकट्ठा हुए और उन्होंने एसीएम द्वितीय को राज्यपाल के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

जिलाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने कहा कि उनका समाज सामान्य जाति के अंतर्गत आता है… फिर भी जिला प्रशासन के अधिकारी उनके प्रमाणपत्र जारी नहीं करते और अनावश्यक रूप से गुमराह करते हैं. शर्मा ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से CM Yogi Adityanath को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन प्रशासन अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहा. इसलिए वे एक पांच सूत्रीय ज्ञापन लेकर आए हैं जिसमें दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र प्रक्रिया को अधिक सुगम व पारदर्शी बनाने की मांग की गई है.
कोर्ट जाने को न करें मजबूर
संगठन के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार वत्स ने चेतावनी दी कि अगर उनके अधिकारों का हनन जारी रहा तो वे सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे. आपको बता दें ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार शर्मा, पार्षद सुभाष चंद्र शर्मा, पार्षद संजय शर्मा, पार्षद हरिओम शर्मा, लेखराज शर्मा, मोहित पाठक, अंशुल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
