 
                  Israel-Iran War ने मध्य-पूर्व को सुलगा डाला !
Israel-Iran War News Update
ईरान और इजरायल के मध्य जंग (Israel-Iran War) लगातार जारी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रहे हैं, जिसके कारण मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस बीच जापान (Japan) और इराक (Iraq) की भी एंट्री भी इस जंग में हो गई है |

जापान की जंग में एंट्री !
जापान ने इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने ईरान पर जारी इजरायल के हमलों की निंदा की है, जापान के प्रधानमंत्री ने ईरान पर इजरायल के हमलों को “पूर्णतः अस्वीकार्य” बताया है।
इराक की अमेरिका से अपील
इजरायल-ईरान जंग के बीच इराक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, इराक ने अमेरिका से गुजारिश की है कि इजरायली विमान उसके वायु क्षेत्र का उपयोग हमलों के लिए न करें।
अमेरिका-ईरान वार्ता रद्द
इजरायल-ईरान की जंग का असर अमेरिका-ईरान की परमाणु वार्ता पर भी पड़ा है, दरअसल अमेरिका और ईरान के बीच मस्कट में होने वाली परमाणु वार्ता जंग से प्रभावित हुई है, इस परमाणु वार्ता को फिलहाल रद्द किया गया है।

ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III क्या है ?
इजरायल ने ईरान पर हमलों की कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ रखा है, तो ईरान ने अपने सैन्य ऑपरेशन का नाम ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम रखा है। शनिवार की रात इजरायल ने ईरान पर जमकर वार किया है, जिसके जवाब में ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइलें दागना शुरू किया है। ईरानी सेना ने कहा, “ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III अपने अगले चरण में आधिकारिक तौर पर प्रवेश कर गया है। पश्चिम एशिया समेत पूरे विश्व में नरसंहार फैलाने वाली ज़ायोनी शासन की क्षमता पर हम व्यवस्थित वार करना चाहते हैं।” तो वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा है कि इजरायल के हाथ खून से सने हुए हैं, इजरायल ने खुद अपना दर्द भरा भविष्य चुना है, हम इजरायल से बदला लेकर रहेंगे ।

ईरान ने वायु सुरक्षा प्रणाली की मजबूत
ईरानी समाचार एजेंसी IRINN की रिपोर्ट के अनुसार, तबरीज़ और इस्फ़हान सहित कई इलाक़ों में वायु सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय किया गया है, क्योंकि ये वो इलाके हैं, जो इजरायली हमलों की चपेट में हैं। ईरान ने बताया है कि इजरायली हमलों की चपेट में आने की वजह से उनके देश का एक बड़ा गैस क्षेत्र अस्थाई रूप से प्रभावित हुआ है।
इजरायल के PM का संदेश
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश दिया, “इजरायल ईरानी शासन के हर स्थान पर हमला करना जारी रहेगा।” साथ ही उन्होंने नागरिकों से कहा, “आप तेहरान के आसमान पर इजरायली वायु सेना के विमान देख सकेंगे।” 
 
नेतन्याहू ने साफ किया है कि इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत नतांज, इस्फ़हान और तेहरान सहित ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमले किए हैं, हमारा लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम सहित उनके सैन्य ढांचे पर वार करना है। नेतन्याहू ने साफ कहा कि हमारी जंग ईरान की जनता के साथ नहीं, हमारी जंग ईरान के तानाशाही शासन के खिलाफ है, जिसने ईरान को तबाह कर दिया है, हमारा लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम, सैन्य ढांचे को तबाह करना है, जब ये हो जाएगा तभी शांति कायम होगी ।

 
         
         
         
         
        