Ludhiana में Babbar Khalsa के आतंकियों का Encounter
पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में देर शाम एक बड़ा पुलिस ऑपरेशन देखने को मिला है, जहां दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये पूरी कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है
Ludhiana में हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के अनुसार, इन आतंकियों को हैंड ग्रेनेड जमा कर रणनीतिक स्थानों पर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई थी. मौके से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और जीवित कारतूस बरामद किए हैं, जिससे उनके खतरनाक इरादों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से संबंध
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन दोनों घायल आतंकियों के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध हैं और वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहे थे. इससे पहले भी पुलिस ने इसी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद लगातार निगरानी रखी जा रही थी.
फायरिंग के बाद हुए घायल
जैसे ही पुलिस ने आतंकियों को घेरने की कोशिश की, उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि ये पूरा नेटवर्क किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा था.

Ludhiana: इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई
एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हाईवे के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है.
क्या है बब्बर खालसा इंटरनेशनल?
बब्बर खालसा इंटरनेशनल एक चरमपंथी संगठन है, जिसकी स्थापना साल 1978 में हुई थी. खालिस्तान आंदोलन से जुड़े इस समूह को भारत के गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठनों की सूची में सबसे ऊपर रखा है. 90 के दशक में चलाए गए उन्मूलन अभियानों के बावजूद ये संगठन सक्रिय रहा और आज भी इसे साउथ एशिया के सबसे खतरनाक मॉड्यूल में देखा जाता है.
जांच जारी
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश में है कि इस मॉड्यूल का नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, पकड़े गए आतंकियों को पंजाब में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था.
Ramakant Dubey की इशारों-इशारों में Brijbhushan Sharan Singh को खुली चुनौती !
