 
                                                      
                                                Firozabad Encounter: शिवपुरी मर्डर केस
Firozabad Encounter : हत्या के आरोपी की ‘गति विधि’
Firozabad Encounter: यूपी पुलिस को सलाम ठोंक दीजिए! टूंडला में हुए शिवपुरी Murder Case में नामजद कातिल दीपक यादव को पुलिस ने ढूंढ निकाला — वो भी तमंचे समेत। और जनाब, Deepak Yadav के दोनों पैर अब तगड़ी ‘कस्टडी’ में हैं, क्योंकि पुलिस की गोली ने दोनों को बराबरी से ‘सम्मानित’ कर दिया है।
Firozabad Encounter : हत्या हुई, लाश छत पर मिली
कहानी की स्क्रिप्ट फिल्मी है — Firozabad Encounter में मोहित नाम के युवक की लाश बड़ी चालाकी से छत पर छुपा दी गई। पिता ने जब बेटे को ढूंढा तो टूंडला थाने पहुंचे। FIR हुई। 50 CCTV खंगाले गए। तब जाकर आगरा के एत्मादपुर वाले Deepak Yadav का नाम निकला — जो अब Firozabad Encounter में ‘स्टार’ बन गया।
🔫 Encounter Firozabad: गोली से पहले तमंचा, फिर तमंचे से गोली
पुलिस की टीम जब Mohammadabad-Chhitari Road पर Deepak को पकड़ने पहुंची तो भाई ने फिल्मी स्टाइल में गोली चला दी। फिर क्या था! यूपी पुलिस ने भी कहा — ‘खाली तमंचा नहीं चलेगा!’ जवाबी गोलीबारी में (Firozabad Encounter) स्टार दीपक यादव के दोनों पैरों को 315 बोर की सच्चाई दिखा दी गई।
Firozabad Encounter: बरामद हुआ तमंचा और ‘भरोसा’
Deepak Yadav के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यानी सबूत पक्के! अब Deepak को जिला अस्पताल में भर्ती कराके सुई, पट्टी और धारा 302 की ‘मिठास’ चखाई जा रही है। Firozabad Encounter साबित कर रहा है — यूपी में गोली और गवाही दोनों साथ चलते हैं।
Firozabad Encounter : SSP से लेकर SHO तक
SSP Saurabh Dixit के सुपरविजन में तीन टीमें बनाई गई थीं। टूंडला थाने के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह, SOG और सर्विलांस टीम ने इस मुठभेड़ को ‘कामयाब’ कर दिखाया। पुलिस अब Deepak के तमंचे से निकली गोली और छत पर मिली लाश के तार जोड़ रही है।
Encounter Firozabad: सवाल यही — Deepak यादव कब तक चलेगा?

अब सवाल बड़ा है — Firozabad Encounter में Deepak के पैर तो जवाब दे चुके हैं, पर जुबान कब बोलेगी? पुलिस पूछताछ में जल्द ही मोहित की हत्या की असली वजह और कौन-कौन Deepak के साथ थे, सब सामने आने वाला है। तब तक यूपी पुलिस का ‘लोहा’ सलाम कीजिए — गोली-बंदूक के साथ ‘गुंडों’ को पस्त करने का तरीका भले ही पुराना है, पर असरदार है!
Firozabad Encounter: अब Deepak Yadav के साथ जेल की सेल!
Encounter Firozabad के इस किस्से ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यूपी पुलिस के सामने तमंचे की औकात बस एक रद्दी लोहे के टुकड़े जैसी है। Deepak Yadav अब अस्पताल के बिस्तर पर पड़े-पड़े सोच रहा होगा कि काश मोहित की हत्या के बाद भागने से पहले अपने ‘दोस्त तमंचे’ को छोड़ आता। मगर देर हो गई! अब Deepak यादव का अगला अड्डा जेल की वो कोठरी होगी जहां सलाखों से ज्यादा सख्त पुलिस की नजरें होंगी। फिलहाल पुलिस Deepak के पुराने पापों की डायरी भी खंगाल रही है। यानी ‘Encounter Firozabad’ यहीं खत्म नहीं — असली कहानी अभी बाकी है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी
#EncounterFirozabad #DeepakYadav #UPPolice #TundlaMurder #FirozabadNews #UPEncounter #CrimeNews #UPCrime
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Bulandshahr Lootera Encounter: पुलिस की गोली, लूटेरा आसिफ ढेर, पर सिस्टम में कितने ‘आसिफ’ जिंदा?

 
         
         
         
        