Bulandshahr Emergency Treatment
Bulandshahr Emergency Treatment Viral Video ने एक बार फिर यूपी के सरकारी अस्पतालों की पोल खोल दी है। जिला अस्पताल बुलंदशहर की इमरजेंसी में घायल युवक का इलाज डॉक्टरों की बजाय इंटर्न से कराया गया।
Bulandshahr Emergency Treatment : Viral Video ने खोली पोल
बुलंदशहर वालों, अगर रात में बीमार पड़ गए तो भूलकर भी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मत जाइएगा। अब आप कहेंगे, कि, ऐसा क्यों भाई, तो जरा इस वायरल वीडियो को देख और सुन लीजिये। अपने आप आपके
Emergency Treatment में भगवान भरोसे रहिए। Viral Video ने दिखा दिया कि बाबू बनारसी दास अस्पताल में इमरजेंसी इलाज का मतलब — डॉक्टर साहब ताला मारकर घर और इंटर्नशिप वाले बच्चे भगवान बनकर स्टिचिंग-इंजेक्शन कर देंगे।
Bulandshahr Emergency Treatmen : इलाज या मजाक?
कहने को District Hospital है, लेकिन Viral Video में जो Emergency Treatment का हाल दिखा, वो किसी गांव के झोलाछाप से कम नहीं। घायल युवक को भर्ती किया गया, इलाज के नाम पर इंटर्न ने पट्टी की, टांका लगाया — डॉक्टर साहब की नींद खुली भी या नहीं पता नहीं!
Bulandshahr Emergency Treatment : Viral Video ने दिखाया System का सच
Bulandshahr में Emergency Treatment का Viral Video कोई नई बात नहीं है। कई बार डॉक्टरों की गैरहाजिरी पर खबरें आईं, जांचें हुईं, फाइलें खुलीं — फिर बंद। Viral Video देखकर फिर से Inquiry Committee बैठेगी, रिपोर्ट बनेगी, प्रेस रिलीज निकलेगी — लेकिन Bulandshahr में Emergency Treatment का हाल जस का तस!

Bulandshahr Emergency Treatment : घायल का ‘God Bless You’ इलाज
परिजनों ने कहा — डॉक्टर साहब की कुर्सी खाली, फार्मासिस्ट गायब, इंटर्न ने जो समझ आया, वही इलाज कर दिया। Emergency Treatment का यही कायदा है — सरकारी तनख्वाह डॉक्टर ले जाएं, मरीज भरोसा करे इंटर्न पर!
Emergency Treatment Bulandshahr : Viral Video में ‘No Entry’ Doctor
Viral Video में साफ दिखा कि Babban Banarasi Das Hospital की Emergency में डॉक्टरों की No Entry थी। वैसे ये कोई Breaking News नहीं — Bulandshahr Emergency Treatment का पुराना रिवाज है। Viral Video बस Reminder है कि आम मरीज यहां ‘प्रैक्टिस मटेरियल’ हैं।
Emergency Treatment Bulandshahr : CMO की रटी-रटाई जांच
जिला अस्पताल के CMS डॉ प्रदीप राणा बोले — “मामला गंभीर है, जांच करेंगे, दोषी मिलेगा तो कार्रवाई होगी।” वही पुरानी लाइन! Emergency Treatment पर Viral Video पहला नहीं, आखिरी भी नहीं। रिपोर्ट बनेगी, फाइल बंद होगी — डॉक्टर साहब फिर आराम से।
Emergency Treatment Bulandshahr : Viral Video से Viral शर्म
Emergency Treatment के Viral Video ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। लोग पूछ रहे — जब कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़ गया अस्पताल तो Emergency Treatment में सुधार क्यों नहीं?
Bulandshahr Emergency Treatment : Viral Video बोले — इलाज नहीं मजाक
Viral Video देखकर हर कोई कह रहा है — “भगवान बचाए ऐसे सरकारी इलाज से।” हादसे के शिकार युवक को रात के अंधेरे में इंटर्न के हवाले कर दिया — Viral Video में यही Emergency Treatment है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
‘टीकाकरण निरीक्षण बलरामपुर’: सीएमओ का आदेश, सुई सबको लगे मगर लापरवाही को नहीं
