 
                  9 बजकर 3 मिनट पर भूकंप से कांपे Gujarat-Rajasthan
Gujarat-Rajasthan Earthquake News
Gujarat-Rajasthan Earthquake News: गुजरात और राजस्थान की सीमा पर 9 अगस्त यानी शनिवार रात 9 बजकर 3 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई और इसका केंद्र पालनपुर से 31 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
Gujarat-Rajasthan में जान-माल के नुकसान की ख़बर नहीं
गुजरात के बनासकांठा जिले की अधिकांश तहसीलों में झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

राजस्थान में भी माउंट आबू और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के कंपन दर्ज किए गए। गिरवर, आकराभट्टा, मानपुर सहित कई इलाकों के लोगों ने भूकंप महसूस होने की पुष्टि की। माउंट आबू की एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि रात 9:03 बजे झटके महसूस हुए, लेकिन सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ।
7 अगस्त को भी आया था भूकंप
यह क्षेत्र पिछले कुछ समय से भूकंपीय गतिविधियों का अनुभव कर रहा है। इससे पहले, 7 अगस्त को राजस्थान के प्रतापगढ़ में सुबह 10:07 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, करीब एक महीने पहले जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और तीव्रता 4.4 मापी गई थी।
दहशत में 10 किलोमीटर
शनिवार रात आए भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटके महसूस होने के बाद दोनों राज्यों में कई जगहों पर लोग दहशत में घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल गए, हालांकि जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के हल्के भूकंप आमतौर पर बड़े नुकसान का कारण नहीं बनते, लेकिन सतर्कता और सुरक्षा उपाय हमेशा अपनाए जाने चाहिए।

 
         
         
        