हरियाणवी युवक की अमेरिका में संदिग्ध मौत… रात को खाना खाया लेकिन सुबह नहीं उठ पाया. डंकी रूट से पहुंचा था. परिवार ने शव लाने के लिए सरकार से मांगी मदद
Karnal : Dunki Route से विदेश जाने वाले एक और हरियाणवी युवक की रहस्यमयी हालात में America में मौत हो गई है… करनाल का रहने वाला 26 साल का Jasbir उर्फ गगन ढाई साल पहले 30 लाख रुपये खर्च करके Donkey Route से अमेरिका गया था. Jasbir के रूममेट का कहना है कि वह शनिवार की रात खाना खाकर सोया, लेकिन अगली सुबह नहीं उठा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया… शुरुआती जानकारी के अनुसार Heart Attack को मौत का कारण माना जा रहा है. Jasbir के परिवार को उसके दोस्त ने ही इस दुखद घटना की जानकारी दी.
30 लाख का कर्ज लेकर पहुंचा अमेरिका

परिजनों का कहना है कि Jasbir 30 लाख रुपये खर्च कर Dunki Route के जरिए अमेरिका गया था… इसके लिए उसने कर्ज भी लिया था. चार साल पहले Jasbir के पिता का निधन होने की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से खराब थी. ऐसे में Jasbir के जाने से परिवार की हालत कैसी होगी, आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं. अब परिवार ने केंद्र सरकार से Jasbir का शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है.
कैसे अमेरिका पहुंचा जसबीर?

करनाल के जुंडला गांव का रहने वाला Jasbir ढाई साल पहले Dunki Route के जरिए अमेरिका गया था… वह इंडियाना में एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था और अपने भारतीय दोस्त के साथ रहता था. परिजनों के मुताबिक Jasbir ने 12वीं तक पढ़ाई की थी. परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते उसने विदेश जाने का फैसला किया. 2023 में उसने कर्ज पर 30 लाख रुपये का इंतजाम किया और एक एजेंट की मदद से Dunki Route से पहले यूरोप गया और फिर वहां से अमेरिका पहुंचा.
परिवार से रोज करता था बात
Jasbir के छोटे भाई नरवेर सिंह ने बताया कि वह रोज सुबह परिवार से फोन पर बात करता था… शनिवार को Last Time उससे बात हुई थी और उसने बताया कि सब ठीक है. इसके बाद दो दिन तक उसका कोई Call नहीं आया. परिवार को लगा शायद वो काम में बिजी होगा. लेकिन सोमवार सुबह जसबीर के रूममेट ने परिवार को फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी… उसने बताया कि Jasbir को Heart Attack हुआ. यह सुनकर परिवार सदमे में है. दोस्तों के अनुसार Jasbir शनिवार रात खाना खाकर सोया था… सुबह जब वह नहीं उठा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत की पुष्टि हुई.
परिवार पर गहराया आर्थिक संकट

चार साल पहले Jasbir के पिता का निधन होने के बाद परिवार में सिर्फ उसकी मां और छोटा भाई नरवेर बचे थे. लेकिन अब Jasbir के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के लोग भारी संख्या में परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. परिवार की माली हालत इतनी खराब है कि उनके पास Jasbir का शव भारत लाने तक के लिए पैसे नहीं हैं. Jasbir के छोटे भाई नरवेर का कहना है कि “हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है… हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि जसबीर के पार्थिव शरीर को भारत लाने में हमारी मदद करें.”
खबरीलाल की आप सबसे अपील

एक जिम्मेदार न्यूज प्लेटफॉर्म होने के नाते हम लगातार आपको Dunki Route से विदेशों में जाने वाले युवाओं के बारे में बता रहे हैं और आपसे ये गुहार लगा रहे हैं कि अपने बच्चों को सही राह दिखाएं और उन्हे Dunki Route के जरिए अपनी जान जोखिम में डालने से बचाएं. क्योंकि जैसे-तैसे Jasbir जैसे हरियाणा पंजाब के युवा कर्ज लेकर Dunki Route से विदेश पहुंच भी जाएं तो वहां जाकर क्या और कैसे हालात बनेंगे ये कोई नहीं जानता. लगभग हर हफ्ते Jasbir जैसे किसी ना किसी युवक की Death News India आती है और परिवार के पास आंसु बहाने के अलावा कुछ नहीं रह जाता.

https://shorturl.fm/sVQ1y