दुबई एयर शो हादसा: हिमाचल प्रदेश के Kangra जिले के बहादुर Pilot ने देश के लिए दी सर्वोच्च बलिदान, 37 साल की उम्र में हुआ निधन
Shimla : Dubai Air Show -2025 के अंतिम दिन 21 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया… भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान Tejas (LCA Mk-1) एरोबेटिक डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे में Wing Commander Namansh Syal शहीद हो गए. उनकी उम्र महज 37 वर्ष थी. भारतीय वायुसेना ने इस दुखद हादसे की पुष्टि की है. वायुसेना के बयान के अनुसार, लो-लेवल एरोबेटिक मैन्यूवर के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए Court of Inquiry गठित की जा रही है. यह स्वदेशी Tejas Fighter Jet का दूसरा क्रैश है… तेजस को साल 2016 में वायुसेना में शामिल किया गया था.
कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल?

विंग कमांडर नमांश स्याल Himachal Pradesh के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे… उन्होंने सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. 24 दिसंबर 2009 को उन्हें Indian Air Force में कमीशन मिला था. नमांश का परिवार पूरी तरह से सेना से जुड़ा हुआ है…
- पत्नी – भारतीय वायुसेना में अधिकारी (वर्तमान में कोलकाता में कोर्स कर रही हैं)
- पिता – जगन्नाथ स्याल, भारतीय सेना के मेडिकल कोर से रिटायर्ड, बाद में शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल रहे
- 6 साल की एक प्यारी बेटी है…
हिमाचल में शोक की लहर

Wing Commander Namansh Syal के निधन से पूरे Himachal Pradesh में शोक की लहर है… हादसे के समय उनके माता-पिता तमिलनाडु के सुलूर एयर फ़ोर्स स्टेशन के पास थे… हिमाचल के मुख्यमंत्री Sukhwinder Singh Sukhu ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया… शहीद नमांश स्याल का बलिदान हमेशा याद रहेगा. भारतीय वायुसेना और पूरा देश अपने वीर सपूत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है… ॐ शांति”.

https://shorturl.fm/rTs7l
https://shorturl.fm/c8gn9
https://shorturl.fm/VWsj5
https://shorturl.fm/0tim8