 
                  पानीपत में दुकानदार को काटने वाले कुत्ते की रहस्यमयी मौत… CMO बोले- रेबीज की जांच जरूरी… दुकानदार युवक को लगाया गया इंजेक्शन
Panipat : हरियाणा के पानीपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है… कुत्ते के काटने से इंसान की मौत के बारे में अक्सर सुना होगा लेकिन कभी आपने सुना है किसी इंसान को काटने वाले कुत्ते की ही मौत हो गई हो. शायद नहीं सुना होगा… तो चलिए आज सुन लीजिए… पानीपत शहर में एक Stray Dog ने एक दुकानदार को काट लिया और कुछ ही देर मर गया. यह मामला महावीर बाजार क्षेत्र का है जहां स्थानीय लोग कुत्तों की बढ़ती संख्या और खतरे से परेशान हैं. घायल दुकानदार ने तुरंत इलाज करवाया लेकिन कुत्ते की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. Civil Hospital CMO ने कहा कि कुत्ते को रेबीज हो सकता है इसलिए मृत कुत्ते की जांच जरूरी है.
कुत्तों के झुंड को भगाने की कोशिश में काटा

मंगलवार शाम को Panipat के महावीर बाजार में प्रेम मंदिर के पास परचून होलसेल की दुकान चलाने वाले ललित बजाज अपनी बाइक पर जा रहे थे… रास्ते में उन्होंने दो कुत्तों के झुंड को आपस में लड़ते देखा. ललित ने बताया कि ये कुत्ते दिनभर बाजार में झगड़ते रहते हैं और ग्राहकों को भी काट लेते हैं. उन्होंने झुंड को भगाने की कोशिश की तभी एक कुत्ते ने उनके पैर पर काट लिया और भाग गया. कुछ देर बाद स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि काटने के तुरंत बाद कुत्ते की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. ललित ने कहा, “मुझे नहीं पता मौत कैसे हुई, लेकिन खबर सुनकर टेंशन ज़रूर हो गई है”.
सिविल अस्पताल में इंजेक्शन लगाया
कुत्ते की मौत की जानकारी मिलने पर ललित ने जनसेवा दल के पदाधिकारियों से संपर्क किया… उनके साथ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगा दिया है. जनसेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी ने कहा, “शहर में स्ट्रे कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गई है. रोजाना कई केस आते हैं, लेकिन कुत्ते की मौत वाला यह पहला मामला है. युवक को इंजेक्शन दे दिया गया है”. एमओ विजय मलिक ने बताया, “मामला संज्ञान में नहीं था, लेकिन सुनने में लगता है कि कुत्ते को रेबीज था. रेबीज से पीड़ित कुत्ता काटने के बाद 10 दिन तक जीवित रहता है, लेकिन मौत हो गई तो जांच जरूरी है. फिलहाल युवक को इंजेक्शन लग चुका है इसलिए उसे कोई खतरा नहीं है”.
बढ़ते Stray Dogs की समस्या

Panipat में Stray Dogs की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में खतरा पैदा कर रही है… हरियाणा में स्ट्रे डॉग्स की समस्या गंभीर है जहां 2024 में 2 लाख से अधिक Dog Bite केस दर्ज हुए. पानीपत में भी रोजाना कई लोग काटे जाते हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर स्टेरलाइजेशन और वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावी नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि नगर निगम कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए तुरंत कदम उठाए.

 
         
         
        