Moradabad Doctor Recruitment या डॉक्टरों की नीलामी?
उत्तर प्रदेश के Moradabad में Doctors Auction ने साबित कर दिया कि यहां सब कुछ बिकाऊ है — अब तक नेता बिकते थे, अब डॉक्टर भी बोली पर मिलेंगे! सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए National Health Mission (NHM) ने ‘Reverse Bidding’ का नया खेल रचा। Doctors Auction Moradabad की ये स्कीम सुनने में जितनी अनोखी है, उतनी ही सवाल खड़े करती है
Doctors Auction Moradabad : जब डॉक्टरों पर लगी बोली
Moradabad Doctors Auction -Hindi News:मुरादाबाद में एक ऐसा तमाशा शुरू हुआ है, जिसे सुनकर आपका दिमाग चकरघुमा जाएगा! सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखा जुगाड़ निकाला है—रिवर्स बिडिंग! जी हाँ, यहाँ डॉक्टरों की बोली लग रही है, जैसे कोई सब्जी मंडी हो! और इस बोली के बाज़ार में सबसे महंगा सौदा बना है बेहोशी का डॉक्टर, यानी एनेस्थेटिस्ट, जिसकी कीमत सुनकर आप भी बेहोश हो सकते हैं। मुरादाबाद में इस नई प्रणाली ने 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों को तैनात किया है, जिसमें सबसे ऊँची बोली ₹3.45 लाख प्रति माह की लगी है।
💉 Anesthesia Doctor ने मारी बाज़ी – Doctors Auction Moradabad
Doctors Auction-Moradabad Doctor Recruitment या डॉक्टरों की नीलामी?
क्या आपने कभी सुना है कि डॉक्टरों की भर्ती के लिए बोली लगे(Doctors Auction )? मुरादाबाद में यही हो रहा है! राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए रिवर्स बिडिंग सिस्टम शुरू किया है। इस प्रणाली में डॉक्टर ऑनलाइन आवेदन करते हैं और अपनी सेवाओं के लिए न्यूनतम वेतन की बोली लगाते हैं(Doctors Auction )। जो सबसे कम या सबसे उपयुक्त बोली लगाता है, उसे नौकरी मिल जाती है। मुरादाबाद में इस अनोखे तरीके से 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हुई है। लेकिन इस बोली के बाज़ार में सबसे बड़ा धमाका किया है एनेस्थेटिस्ट डॉ. रज़ी शाहिद ने, जिनकी बोली ₹3.45 लाख प्रति माह पर लॉक हुई। उन्हें 100 बेड वाले MCH विंग में तैनात किया गया है। यह सुनकर तो लगता है, मुरादाबाद में बेहोशी के डॉक्टर की बोली ने सबको बेहोश कर दिया!
🩺 Government Hospital Doctors Auction : पारदर्शी या मज़ाक?
बात जब बोली की आई, तो बेहोशी का डॉक्टर यानी एनेस्थेटिस्ट डॉ. रज़ी शाहिद ने बाजी मार ली। उनकी ₹3.45 लाख प्रति माह की बोली ने मुरादाबाद के इस अनोखे डॉक्टर नीलामी को सुर्खियों में ला दिया। लेकिन रुकिए, यहाँ और भी सितारे हैं! डॉ. प्रांजल मिश्रा को ₹3.40 लाख में कंसल्टेंट मेडिसिन के पद पर तैनात किया गया, जबकि ट्रॉमा सेंटर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओवैस महबूब की बोली ₹2.10 लाख पर लॉक हुई। सबसे सस्ता सौदा रहा जनरल सर्जन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता का, जिन्हें ₹70,000 की बोली पर नियुक्त किया गया। यह देखकर तो लगता है कि मुरादाबाद में डॉक्टरों की बोली(Doctors Auction) किसी बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं!
Reverse Bidding Doctors : मंडी में डॉक्टर
इस रिवर्स बिडिंग सिस्टम को अधिकारी पारदर्शी और जरूरत के मुताबिक बता रहे हैं। मुरादाबाद के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव बेलवाल का कहना है कि यह प्रणाली विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने में कारगर है। लेकिन सवाल यह है—क्या यह वाकई पारदर्शी है, या सिर्फ़ एक नया तमाशा? जब डॉक्टरों की बोली लग रही हो(Doctors Auction ), तो यह सोचने वाली बात है कि क्या मरीजों का इलाज भी बोली की तरह होगा? मुरादाबाद में इस प्रणाली ने भले ही 8 डॉक्टरों को तैनात कर दिया, लेकिन क्या यह लंबे समय तक अस्पतालों की बदहाली को ठीक कर पाएगा? इस बोलीबाज़ी में मरीज़ों का क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा!
🏨 Moradabad Doctor Recruitment या डॉक्टरों की नीलामी?
बेहोशी के डॉक्टरों की बोली क्यों इतनी ऊँची? इसका जवाब है—विशेषज्ञता की कमी। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में एनेस्थेटिस्ट जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी का इंजेक्शन देने वाले ये डॉक्टर किसी सुपरस्टार से कम नहीं। मुरादाबाद में डॉ. रज़ी शाहिद की ₹3.45 लाख की बोली इसका सबूत है। लेकिन यहाँ सवाल उठता है—जब डॉक्टरों की बोली(Doctors Auction )लाखों में लग रही है, तो क्या मरीजों को भी इलाज के लिए बोली लगानी पड़ेगी? इस रिवर्स बिडिंग सिस्टम ने मुरादाबाद को सुर्खियों में तो ला दिया, लेकिन क्या यह वाकई स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेगा, या सिर्फ़ एक नया ड्रामा बनकर रह जाएगा?