कैनबरा T20 में Arshdeep Singh की जगह हर्षित राणा को मौका, मच गया बवाल
Arshdeep Singh News
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया। कैनबरा के मानुका ओवल में खेले गए इस मैच में टीम प्रबंधन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह हर्षित राणा को मौका दिया। इस फैसले ने कई क्रिकेट विशेषज्ञों को चौंका दिया, जिनमें से एक रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)।
हालांकि माना जा रहा है कि टीम इंडिया ने ये फैसला बल्लेबाजी में गहराई लाने के मकसद से लिया, लेकिन कार्तिक इस रणनीति से सहमत नहीं दिखे।
💬 दिनेश कार्तिक का गुस्सा
हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा,
“मैं 8वें नंबर पर हर्षित राणा का नाम देखकर हैरान हूं। ये अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की सोच को दिखाता है। मुझे इस सोच से नफरत है कि बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए आप अर्शदीप जैसे गेंदबाज को बाहर बैठा देते हैं।”

कार्तिक ने आगे कहा कि अगर नीतीश रेड्डी फिट होते, तो टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन और भी दिलचस्प होता। उन्होंने ये भी जोड़ा कि अब ऐसा लगता है कि टीम इंडिया हर फॉर्मेट में इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है — जहां बल्लेबाजी गहराई को प्राथमिकता दी जा रही है, भले ही इसके लिए गेंदबाजी की धार कमजोर पड़ जाए।
🏏 Arshdeep Singh को टीम में जगह क्यों नहीं ?
ध्यान देने वाली बात ये है कि अर्शदीप सिंह भारत के सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। कई क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर सवाल उठाए।
वर्ल्ड कप 2026 की रणनीति पर चर्चा
दिनेश कार्तिक ने आगे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के संभावित संयोजन पर भी बात की। उन्होंने कहा,
“बुमराह मुख्य गेंदबाज होंगे और हार्दिक पंड्या उनका साथ देंगे। टीम में तीन स्पिनर शामिल किए जा सकते हैं, ताकि संतुलन बना रहे।”

हर्षा भोगले की राय
हर्षा भोगले ने कार्तिक की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि एशियाई परिस्थितियों में वॉशिंगटन सुंदर हर्षित राणा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
“अगर भारतीय टीम स्लो विकेटों पर खेल रही हो तो कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सुंदर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों का संयोजन टीम को अधिक मजबूती देगा।”
कैनबरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, लेकिन टीम चयन को लेकर उठे सवाल अब चर्चा का बड़ा विषय बन गए हैं।
अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को मौका देने का ये फैसला आने वाले मैचों में टीम इंडिया की रणनीति को किस दिशा में ले जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
IND Vs AUS: World Cup मैच पर बड़ा संकट, टूट जाएगा भारत का सपना ?

https://shorturl.fm/Hm3GZ
https://shorturl.fm/C1l3e