DJ Kanwar Height: SSP Saharanpur का अल्टीमेटम
DJ Kanwar Height :“कांवड़ में भक्ति दिखाओ, ऊंचाई नहीं! SSP बोले — DJ की धुन 10 फीट से ऊपर गई तो कान पकड़ के थाने लाया जाएगा!”
DJ और Kanwar Height वालों की हवा टाइट!
अरे भाई! सावन आया नहीं कि DJ वालों के बैंड-बाजे ने अभी से कान फाड़ने शुरू कर दिए। ऊपर से कुछ कांवड़िए तो ऐसे कि लगे अपने कंधे पर मक्का-मदीना ले चले हों — Kanwar Height ऐसी कि बिजली के तार भी शरमा जाएं! पर इस बार SSP Saharanpur ने इनकी उड़ान पर कैंची चला दी है — 10 फीट से ऊपर गए तो समझ लो बाबा भोलेनाथ भी नहीं बचाएंगे!
DJ Kanwar Yatra या उड़न खटोला? SSP Saharanpur का ताना!
कांवड़ यात्रा में भक्ति है या दिखावा? SSP Saharanpur Ashish Tiwari ने वो सवाल खड़ा कर दिया है, जो DJ वाले अब तक ढोल में दबा रहे थे! भाई, शिवभक्ति बिजली के तार तोड़ने से नहीं होती। Kanwar Height का बुर्ज खलीफा खड़ा करोगे तो करंट भी लगेगा और FIR भी!
DJ और Kanwar Height पर SSP Saharanpur की डांट

भाई सुन लो — SSP ने कह दिया, अब DJ उतना ही बजेगा जितना कान सह लें। कांवड़ उतनी ही उठेगी जितनी बिजली लाइन इज़ाज़त दे! पहले क्या होता था — DJ ऊँचा, Kanwar Height आसमान छूती — फिर या तो किसी का झटका लग जाता या लाइन से चिंगारी। और फिर खिचड़ी पके पुलिस स्टेशन में!
DJ Kanwar Height का नया फ़ॉर्मूला — 10 फीट से ऊँचा नहीं!
अब SSP साहब ने भक्तों को नया फार्मूला थमा दिया — Kanwar Height 10 Feet Max वरना हादसा मैक्सिमम। बोले — शिवभक्ति करो लेकिन हवा में मत उड़ो। सरकार ने भी कह दिया — पंडाल सजाओ, डमरू बजाओ, लेकिन बिजली तारों को चूमने मत जाओ!
DJ Kanwar Height: FIR से डर लगता है? तो नियम मान लो!
अब जो कहते थे — “भोले बाबा सब देख लेंगे”, उन्हें SSP ने याद दिलाया — बाबा देख लेंगे लेकिन तार नहीं छोड़ेंगे! भाई DJ के बेस और Kanwar Height को कंट्रोल में रखोगे तो ही सावन मजे से कटेगा वरना करंट, झटका और चार FIR — फिर दौड़ते रहना!
DJ Kanwar Height पर SSP Saharanpur की आखिरी चेतावनी

SSP Ashish Tiwari का सीधा अल्टीमेटम — सावन है, भक्ति करो लेकिन दिमाग के साथ। DJ Kanwar Height के शो-ऑफ के चक्कर में बिजली विभाग और पुलिस को मत नचाओ। जितनी भक्ति चाहिए उतनी करो — बाकी सब घर ले जाओ!
DJ Kanwar Height: SSP Saharanpur का अल्टीमेट पंच
तो भाइयो, शिवभक्ति में DJ का बास झनझना दो, मगर SSP Saharanpur की मर्जी के बाहर मत उछलो! वरना बिजली का तार Kanwar Height से दोस्ती करेगा, फिर ना बाबा बचेगा, ना डमरू बजेगा — सीधे पुलिस स्टेशन में ‘तांडव’ होगा! याद रखो — भोलेनाथ की भक्ति आसमान में नहीं, दिल में होती है। वरना SSP Ashish Tiwari का FIR वाला डंडा सबको बराबर नाप देगा — DJ Kanwar Height वालों को भी, भक्तों के बहाने नाटक करने वालों को भी! 🔊🕉️
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#DJKanwarHeight #SSPSaharanpur #KanwarYatra #Sawan2024 #KanwarRules #KanwarNews #खबरीलालडिजिटल
