 
                                                      
                                                Kanwar Yatra 2025: रुट डायवर्जन लागू
Kanwar Yatra 2025 News In Hindi: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा का सिलसिला तेज़ी से शुरू हो गया है। इस धार्मिक यात्रा को लेकर प्रशासन ने दिल्ली-उत्तराखंड मार्ग सहित कई ज़िलों में ट्रैफिक डायवर्जन की योजना लागू कर दी है। भारी वाहनों का डायवर्जन 10 जुलाई की रात 12 बजे से ही प्रभावी कर दिया गया है। इसके साथ ही 14 जुलाई से शहरों में हल्के और मध्यम वाहनों की आवाजाही को भी दूसरे मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा, जिससे कांवड़ियों की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रह सके।
Kanwar Yatra 2025:यात्रा के लिए एक लेन आरक्षित, दूसरा लेन ट्रैफिक के लिए
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो। इसी उद्देश्य से सभी शहरों में एक लेन कांवड़ियों के लिए पूरी तरह आरक्षित की गई है, जबकि दूसरी लेन पर हल्के वाहनों को चलने की अनुमति होगी। यह नियम 14 जुलाई की रात से प्रभावी हो जाएगा।
ट्रैफिक प्लान तैयार, एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को ध्यान में रखते हुए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने दिल्ली से हरिद्वार तक अपने कार्यक्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत योजना तैयार की है। सभी मुख्य प्वाइंट्स पर यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गई है और रूट पर निगरानी के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
Kanwar Yatra 2025:भारी वाहनों के लिए ये रहेगा डायवर्जन रूट
दिल्ली से सहारनपुर और उत्तराखंड की ओर जाने वाले भारी वाहन अब वजीराबाद पुल से होकर आउटर रिंग रोड के रास्ते कुंडली, राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल और यमुनानगर के जरिए सहारनपुर एवं उत्तराखंड की ओर जाएंगे। वापसी भी इन्हीं मार्गों से होगी।
गाजियाबाद से उत्तराखंड जाने वाले भारी वाहन अब यूपी गेट, एनएच-09 से होते हुए डासना इंटरसेक्शन, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, राई, सोनीपत, पानीपत, करनाल, एनएच-344 होकर छुटमलपुर से उत्तराखंड जाएंगे।
दिल्ली से मुरादाबाद-अमरोहा की ओर जाने वाले वाहन इस रास्ते से जाएं
दिल्ली से मुरादाबाद और अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन गाजीपुर बॉर्डर, यूपी गेट, डासना इंटरसेक्शन से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग करेंगे। कोट गांव, दादरी, चौकी जोखाबाद, भूड़ चौराहा, शिकारपुर तिराहा, शिकारपुर, डिवाई और गंगा बैराज बबराला होते हुए अमरोहा जाएंगे।
मुरादाबाद जाने वाले वाहन बबराला थाना गुन्नौर संभल से होते हुए बहजोई के रास्ते पहुंचेंगे। वहीं, मुरादाबाद से बागपत, शामली और करनाल की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करेंगे।
दिल्ली-मेरठ-देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर यह रहेगा डायवर्जन
दिल्ली से गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून और हरिद्वार जाने वाले वाहन अब गाजीपुर बॉर्डर, एनएच-09, डासना इंटरचेंज, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा, हापुड़ बाईपास, टियाला अंडरपास से होकर किठौर, परीक्षितगढ़, छोटा मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ, भोपा बाईपास, पचेंडा बाईपास, रामपुर तिराहा, रोहाना, देवबंद और चौकी आशारोडी से देहरादून पहुंचेंगे।
हरिद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, रुड़की होते हुए हरिद्वार जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी करेंगे।
Kanwar Yatra 2025:गाजियाबाद से बिजनौर और आगे के शहरों की योजना
गाजियाबाद से बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन एनएच-09 से डासना, पिलखुवा, निजामपुर तिराहा होते हुए हापुड़, किठौर, परीक्षितगढ़, बड़ा मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर और फिर गंगा बैराज से बिजनौर पहुंचेंगे। बिजनौर से सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले हल्के वाहन गंगा बैराज से मीरापुर, जानसठ बाईपास, भोपा बाईपास, पचेंडा बाईपास, रामपुर तिराहा, रोहाना और देवबंद होकर सहारनपुर जाएंगे।
बुलंदशहर से हरिद्वार-देहरादून की यात्रा
बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले हल्के और मध्यम वाहन डासना, पिलखुवा, हापुड़ बाईपास, किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ बाईपास, रामपुर तिराहा, रोहाना, देवबंद, गागलहेड़ी और छुटमलपुर होकर देहरादून पहुंचेंगे। वहीं हरिद्वार जाने के लिए वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर, रुड़की होकर हरिद्वार जाएंगे।
Kanwar Yatra 2025: मेरठ से शामली जाने का नया रूट
मेरठ से शामली की ओर जाने वाले हल्के वाहन नानू, भूनी चौराहा, बायवाला और फुगाना होकर यात्रा करेंगे और इसी मार्ग से वापसी भी करेंगे।
आपको बात दें कि हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन का विस्तृत और सटीक प्लान लागू कर दिया है। भारी वाहनों के लिए रूट बदलने के साथ ही हल्के व मध्यम वाहनों को भी नए रास्तों से यात्रा करनी होगी। इससे न केवल कांवड़ियों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी नियंत्रित रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वह प्रशासन द्वारा जारी मार्गों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
khabarilal.digital Desk
लेखक-दानिश अली
📍 लोकेशन: मेरठ
🗓️ तारीख: 10 जुलाई 2025
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
VIP Darshan Ban: ठाकुर जी के दरबार में VIP भक्तों की नो एंट्री!

 
         
         
         
        