Dimple Yadav Controversy SP protest on the streets in Mau and Sambhal against Maulana Sajid Rashidi

डिंपल यादव के खिलाफ ‘नंगी पीठ’ वाले बयान पर बुरे घिरे मौलाना साहब! मऊ से संभल तक सपा का संग्राम Dimple Yadav Controversy

Dimple Yadav Controversy : डिंपल पर बोलकर फंस गए मौलाना!

समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी बुरी तरह घिर गए हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) की महिला सभा ने मंगलवार (29 जुलाई) को मऊ की सड़कों पर उतरकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ आग उगलते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डिंपल यादव पर मौलाना की अभद्र, भड़काऊ और महिला-विरोधी टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सपा कार्यकर्ताओं ने इसे न केवल डिंपल यादव, बल्कि पूरे महिला समाज की गरिमा पर हमला करार दिया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें रशीदी के खिलाफ तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की गई।

Dimple Yadav Controversy : मौलाना पर प्रहार, बीजेपी पर भी गुबार

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव अंशा यादव ने मौलाना रशीदी पर निशाना साधते हुए कहा- “यह शख्स बार-बार महिलाओं के खिलाफ जहर उगलता है। डिंपल यादव पर उसकी टिप्पणी पूरे महिला समाज का अपमान है। यह भाजपा की सोची-समझी साजिश है, जो ऐसे लोगों को टीवी डिबेट्स में मुसलमानों का चेहरा बनाकर पेश करती है।” अंशा ने आरोप लगाया कि रशीदी भाजपा के इशारे पर समाज में नफरत और सांप्रदायिकता का जहर घोल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया- “भाजपा क्यों ऐसे लोगों को संरक्षण देती है? यह उनकी रणनीति का हिस्सा है, जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।”

Dimple Yadav के लिए संभल में भी मोर्चा, कहा- जेल में डालें मौलाना को!

संभल में भी समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जोरदार प्रदर्शन किया। संभल की सपा महिला सभा अध्यक्ष भावना सक्सेना ने अपनी कार्यकर्ताओं के साथ बहजोई एसपी कार्यालय पहुंचकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर न केवल उनका, बल्कि पूरे महिला वर्ग का अपमान किया है। भावना ने डिंपल को सरल और संस्कारवान बताते हुए मौलाना पर कड़ी कार्रवाई और जेल भेजने की मांग की, साथ ही सरकार से महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए त्वरित कदम उठाने की अपील की।

Dimple Yadav Controversy : सपा की पूरे प्रदेश में आंदोलन की धमकी

सपा महिला सभा ने पुलिस प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की कि मौलाना रशीदी के खिलाफ आईटी एक्ट, महिलाओं के सम्मान से संबंधित धाराओं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो सपा महिला सभा पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन छेड़ेगी। मऊ और संभल जैसे जिलों में प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था – “महिलाओं की इज्जत पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौलाना जैसे लोग समाज के लिए खतरा हैं।”

Dimple Yadav Controversy पर एलान, डिंपल का अपमान मंजूर नहीं

विरोध प्रदर्शन में मऊ जिले भर से सपा महिला सभा की कार्यकर्ताएं जुटीं। पोस्टर-बैनर लिए हुए महिलाओं ने “महिला विरोधी बयानबाजी बंद करो” – “डिंपल यादव का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “भाजपा की कठपुतली साजिद रशीदी मुर्दाबाद” जैसे तीखे नारे लगाए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा – लेकिन महिलाओं का गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा था। सपा कार्यकर्ताओं ने इसे न केवल व्यक्तिगत हमला, बल्कि एक बड़े सियासी खेल का हिस्सा बताया, जिसमें भाजपा पर मौलाना को उकसाने का आरोप लगाया गया।
Dimple Yadav Controversy SP protest on the streets in Mau and Sambhal against Maulana Sajid Rashidi

Dimple Yadav पर ‘नंगी पीठ’ वाले बयान पर मौलाना के खिलाफ तूफान

मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट के दौरान डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को लेकर उनकी पोशाक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मौलाना ने कहा था, “उनका (डिंपल यादव का) पीठ नंगा है।” इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया – जिसके बाद लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। रशीदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 (महिला की गरिमा का अपमान), 196 (सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा), और 197 (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान) के तहत मामला दर्ज हुआ। इसके बावजूद, मौलाना ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी इस्लामी मूल्यों पर आधारित थी और इसे गलत तरीके से पेश किया गया।

Dimple Yadav Controversy SP protest on the streets in Mau and Sambhal against Maulana Sajid Rashidi

Dimple Yadav ने पूरी Controversy पर क्या कुछ कहा?

डिंपल यादव ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अच्छा है कि मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन भाजपा सांसदों का विरोध प्रदर्शन दिखावा है। उन्होंने सवाल उठाया – “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर भाजपा ने ऐसा विरोध क्यों नहीं किया?” सपा का आरोप है कि भाजपा इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में मौलाना के खिलाफ प्रदर्शन कर “नारी गरिमा पर प्रहार, कभी नहीं करेंगे स्वीकार” जैसे नारे लगाए।

Dimple Yadav Controversy SP protest on the streets in Mau and Sambhal against Maulana Sajid Rashidi

Dimple Yadav पर बोलने वाले मौलाना स्टूडियो में पिट गए!

इस बीच मंगलवार को एक और सनसनीखेज घटना सामने आई – जब नोएडा के एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में मौलाना साजिद रशीदी को दो युवकों ने थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टूडियो में मौजूद लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं। यह घटना इस विवाद को और गर्माने का काम कर रही है।इस सबके सवाल ये कि आगे क्या? फिलहाल तो मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन सपा महिला सभा का कहना है कि यह काफी नहीं है। उनकी मांग है कि रशीदी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस तरह के बयानों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। यह विवाद अब सियासी, सामाजिक और सांप्रदायिक बहस का केंद्र बन चुका है – जिसमें सपा और भाजपा एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। सवाल यह है कि क्या यह मामला सिर्फ एक टिप्पणी का है – या इसके पीछे गहरी सियासी साजिश है? आने वाले दिन इस सियासी बवाल का नया रंग दिखा सकते हैं।

Written by khabarilal.digital Desk

🎤संवाददाता: प्रदीप दुबे-रामपाल सिंह
📍लोकेशन: मऊ और संभल, यूपी

More From Author

Priyanka Gandhi On Modi Govt.

Priyanka Dimple On Modi Govt. लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसीं प्रियंका… बोली ‘जवाब क्यों नहीं देते मोदी जी’. डिंपल बोलीं ‘जवाबदेही तय होनी चाहिए’.

Balrampur News: बेटे ने पिता के साथ किया ऐसा सलूक, सच जानकर कांप उठे लोग !

Balrampur News: बेटे ने पिता के साथ किया ऐसा सलूक, सच जानकर कांप उठे लोग !

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP