Dimple Yadav Controversy: मौलाना की टिप्पणी से मचा बवाल
डिंपल यादव विवाद: सियासत की चपेट में संसद, मस्जिद और सिर पर पल्लू
Dimple Yadav Controversy
जिस देश में सड़क से संसद तक महिला सशक्तिकरण के नारे लगाए जाते हैं, वहीं संसद की एक निर्वाचित महिला सांसद डिंपल यादव पर मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर एक मौलाना ऐसी टिप्पणी कर बैठते हैं कि राजनीति की चादर पर इज़्ज़त का धब्बा लग जाता है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने टीवी डिबेट में डिंपल यादव पर मस्जिद की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया और फिर जो शब्द इस्तेमाल किए, उससे सिर्फ महिला नहीं, मुस्लिम समाज और सियासत – तीनों की लानतें एक साथ गिर पड़ीं।
लेकिन मसला सिर्फ इतना नहीं। मुद्दा अब न सिर ढकने का है, न मस्जिद की मर्यादा का। असली विवाद है – “राजनीतिक ढोंग की पताका” कौन लहराएगा?
पोस्टर, पिटाई और पलटवार: Dimple Yadav Controversy में सपा का ‘जूता दर्शन’
Dimple Yadav Masjid Controversy
लखनऊ की सड़कों पर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर टांग दिए: “साजिद रशीदी और उसके आकाओं की एक दवाई – जूता, चप्पल और कुटाई।” पोस्टर नहीं, ये इश्तेहार थे उस आक्रोश के, जो सपा कार्यकर्ताओं के सीने में धधक रहा था। समाजवादी छात्र सभा के नेता धीरज श्रीवास्तव ने तो साफ कहा – “मौलाना बीजेपी के टुकड़ों पर पल रहा है।”
आरोप यही कि मौलाना ने सियासी इशारे पर डिंपल यादव को निशाना बनाया और सपा का मुस्लिम वोट बैंक तोड़ने की साजिश रची। मगर बीजेपी ने अखिलेश यादव की चुप्पी को मुद्दा बना दिया। पोस्टर लगवाए – “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाला प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेगा?” राजनीति ने महिला गरिमा को हथियार बना डाला।
लाइव डिबेट में ‘थप्पड़ पत्रकारिता’: जब Dimple Yadav Controversy ने स्टूडियो में ताबड़तोड़ एंट्री मारी
Dimple Yadav TV Debate Slap
नोएडा के टीवी स्टूडियो में जब डिबेट चल रही थी, तब सपा कार्यकर्ता कुलदीप भाटी ने लाइव कैमरे के सामने मौलाना को एक तमाचा रसीद कर दिया। टीवी इतिहास में इसे ‘थप्पड़ ब्रेकिंग’ कहा जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, और मौलाना ने आरोप जड़ दिया – “सपा नेताओं से मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है।”
FIR भी दर्ज हुई – आईपीसी की धारा 79, 196, 299, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत। मतलब अब मामला सिर्फ नैतिकता नहीं, आपराधिक जांच का विषय बन चुका है। पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है – लेकिन सियासत अपने ही चैनल पर लाइव चल रही है।
मौलाना का ‘धर्मिक-राजनीतिक’ बचाव: Dimple Yadav Masjid Statement या खुद की ब्रांडिंग?
Dimple Yadav Masjid Statement
मौलाना साजिद रशीदी बोले – “अगर डिंपल मंदिर में भी ऐसे ही जाती हैं, तो मैं माफी मांग लूंगा।” उन्होंने साफ किया कि ये धार्मिक मर्यादा का मामला था, सियासी साजिश नहीं। लेकिन सवाल ये है – जब कैमरे ON हो, तब ऐसे बयान क्या सिर्फ संयोग होते हैं?
सपा कह रही है कि बीजेपी मौलानाओं को मोहरा बना रही है। वहीं बीजेपी इस पूरे मामले को महिला गरिमा से जोड़कर वोट की चाशनी में डुबोकर पेश कर रही है।
नतीजा: Dimple Yadav Controversy ने सियासत को कर दिया निर्वस्त्र
Dimple Yadav Controversy Latest News
इस पूरे प्रकरण में अगर कोई सबसे ज़्यादा शर्मिंदा हुआ है, तो वो है लोकतंत्र। एक तरफ एक महिला सांसद, दूसरी ओर धर्म की दुहाई देने वाले मौलाना – और बीच में राजनीति, जो सिर पर पल्लू के बहाने सत्ता की सेज सजाना चाहती है।
सवाल ये नहीं कि डिंपल यादव ने सिर ढका था या नहीं। सवाल ये है – क्या राजनीति अब महिला की पर्सनल चॉइस पर सार्वजनिक भाषण झाड़ेगी?
Written by khabarilal.digital Desk
#DimpleYadav #MaulanaSajidRashidi #SPvsBJP #MasjidControversy #UPPolitics #AkhileshYadav #WomenDignity #PosterWar #LiveDebateDrama
