 
                  ‘जिनकी शक्ल देख बदमाश भागेंगे, उनको भी धमकी’ चाचा अभय से भतीजे ने ली चुटकी. चरम पर अपराध, हालात बेहद खराब – दिग्विजय चौटाला
Jind : जन नायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेश अध्यक्ष Digvijay Singh Chautala गुरुवार जींद पहुंचे जहां उन्होने जेजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता की और सरकार के साथ तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साथा. जहां उन्होने प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए सीएम को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर भी तंज कसा. दिग्विजय ने कहा कि जो लोग दावा करते थे कि उन्हे एक दिन का सीएम बना दो, बदमाश उनकी शक्ल देखकर भाग जाएंगे, उन्हें भी अब धमकियां मिल रही हैं.
‘CM का सपना देखने वाले भी डरे’
Abhay Chautala को मिली धमकी पर दिग्विजय ने कहा कि सुरक्षा हालात खराब हैं. उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. इसके साथ ही हंसते हुए उन्होंने तंज कसा कि एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों को भी ये दिन देखना पड़ रहा है.
‘बढ़ते अपराध के लिए सीएम जिम्मेदार’

दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराध के लिए CM Nayab Singh Saini और DGP को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. सीएम ने बदमाशों चेतावनी दी थी कि या तो हरियाणा छोड़ दो या बदमाशी. लेकिन उनकी चेतावनी का बदमाशों पर कोई असर नहीं पड़ा. अपराधी बेखौफ हैं और प्रदेश में लगातार अपराध दर बढ़ रहा है.
‘आपस में बंटे कांग्रेस नेता’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस नेता आपस में बंटे हैं और प्रतिपक्ष का नेता चुनने में एकजुट नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि ये आंतरिक मतभेद ही कांग्रेस का रास्ता रोक रहा है.
‘सरकार पर हावी नौकरशाही’
सरकारी नौकरी भर्तियों के कोर्ट में लटकने और बीपीएल कार्ड कटने पर दिग्विजय ने राज्य सरकार पर नौकरशाही हावी होने और दिल्ली से शासन चलने का आरोप लगाया. उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं के लिए नुकसानदायक बताया और हरियाणा सरकार पर भर्ती में देरी का ठीकरा फोड़ा.
‘अपनी जड़ें न भूलें जस्सी पेटवाड़’
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ के JJP पर बयान के जवाब में दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने जस्सी को INSO में शामिल कर जिला प्रधान बनाया था. जस्सी को अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए. अब कांग्रेस में रहकर उन्हें जनसेवा पर ध्यान देना चाहिए, न कि JJP पर निशाना साधना चाहिए.
‘JJP का युवा जोड़ो अभियान जारी’

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि JJP का युवा जोड़ो अभियान चल रहा है जिसमें गांव-गांव में युवाओं का समर्थन मिल रहा है. लोगों को दुष्यंत चौटाला का साथ ना देने का मलाल है. दिग्विजय ने दावा किया कि JJP संघर्ष करेगी और 2029 के चुनावों में 2019 के अधूरे काम पूरे करेगी.

 
         
         
        