पंजाब DIG भुल्लर पर CBI का शिकंजा… साढ़े सात करोड़ कैश समेत लग्जरी सामान जब्त. 14 दिन की न्यायिक हिरासत. रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए थे गिरफ्तार
Chandigarh : 16 अक्टूबर, गुरुवार को CBI ने को पंजाब पुलिस में रूपनगर रेंज के DIG Harcharan Bhullar को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये घटना जबसे सामने आई है हरियाणा के बाद पंजाब की ब्यूरोक्रेसी भी सवालों के घेरे में आ गई है. DIG को लेकर मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने 2023 के सरहिंद थाने के फर्जी बिल केस में चालान से बचने के लिए ₹8 लाख की मांग की शिकायत की थी. इसके अलावा आरोप है कि Bhullar ने मंथली ‘सेवा-पानी’ के रूप में भी रिश्वत मांगी थी…
CBI कोर्ट में पेशी, जज से फटकार

17 अक्टूबर को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में Bhullar और बिचौलिए कृष्णु को पेश किया गया जहां दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया… कोर्ट पहुंचे Bhullar ने रुमाल से अपना चेहरा ढका हुआ था तो जज ने रुमाल हटाने का आदेश दिए और फटकार लगाई. मीडिया से बात करते हुए Bhullar ने कहा, “कोर्ट इंसाफ करेगा”. वहीं भुल्लर के वकील ने गिरफ्तारी की Timing को लेकर सवाल उठाए.
घर-ऑफिर पर छापा, साढ़े सात करोड़ कैश
गिरफ्तारी के बाद CBI ने भुल्लर के मोहाली दफ्तर, चंडीगढ़ सेक्टर-40 घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जो 21 घंटे तक चली… सेक्टर-40 स्थित घर से साढ़े सात करोड़ कैश, 2.5 किलो सोना, दो दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टी दस्तावेज, Audi-मर्सिडीज-BMW की चाबियां जब्त हुई हैं.
लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब, हथियार बरामद

CBI को छापेमारी में Bhullar के घर में 22 लग्जरी घड़ियां, 40 लीटर विदेशी शराब, डबल-बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, एयरगन और गोलियां भी मिलीं हैं… Bhullar के खन्ना फार्महाउस और अन्य जगहों से बैंक लॉकर की चाबियां भी बरामद हुई हैं. बरामद किया गया सारा सामान CBI ऑफिस ले जाया गया और जांच में हर पहलू पर नजर रखी जा रही है.
ऐसी घटनाएं चिंता का विषय- राज्यपाल

पंजाब के राज्यपाल Gulab Chand Kataria ने कहा कि “इतने बड़े लेवल पर भी अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो ये काफी चिंताजनक है… हमारे पास इतना बड़ा प्रशासनिक अमला है फिर भी हमें दिखाई क्यों नहीं दे रहा? ऐसी स्थिति कैसे पैदा हो गई? इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं… अखबारों से पता चला कि 7 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. ये रकम एक दिन में तो इकट्ठी नहीं हुई होगी? इतना बड़ा पुलिस अफसर है, इतना बड़ा विभाग है इसके बावजूद बाहर की एजेंसी को कार्रवाई करनी पड़ी. भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कहना आसान है, लेकिन इसे जमीन पर उतारना बेहद मुश्किल है”.
2009 बैच IPS अधिकारी हैं भुल्लर
Harcharan Singh Bhullar 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं और पूर्व DGP महल सिंह भुल्लर के बेटे हैं. वे रूपनगर रेंज के DIG हैं जो इससे पहले पटियाला रेंज में थे. उन्होंने अकाली नेता Bikram Singh Majithia के ड्रग्स मामले की SIT जांच की अगुआई की थी. CBI ने गिरफ्तारी के लिए Punjab Police को शामिल नहीं किया ताकि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो सके और किसी का हस्तक्षेप न हो.

https://shorturl.fm/WGUNH