Dhurandhar का धमाल…स्क्रीन पर गदर बेशुमार !
रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर (Dhurandhar) इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ये फिल्म महज एक एक्शन मूवी नहीं, बल्कि जासूसी, थ्रिलर, अंडरवर्ल्ड और खतरनाक मिशनों को जोड़कर तैयार की गई एक रोचक कहानी है। हर सीन में सस्पेंस और रोमांच भरने वाली ये फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को सीट से बांधे रखती है।
Dhurandhar की कहानी – वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक जबरदस्त प्लॉट
फिल्म की कहानी 1999 के IC-814 विमान अपहरण और 2001 के संसद हमले की पृष्ठभूमि से प्रेरित है। भारतीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल (आर माधवन) पाकिस्तान में फैले आतंक और अंडरवर्ल्ड नेटवर्क को खत्म करने का मिशन बनाते हैं। इसके लिए उन्हें एक ऐसे एजेंट की जरूरत होती है, जिसकी कोई पहचान न हो—और ये तलाश हमजा (रणवीर सिंह) पर आकर खत्म होती है।

हमजा जेल में बंद एक 20 वर्षीय युवक है, जिसे स्पेशल ट्रेनिंग देने के बाद पाकिस्तान भेजा जाता है। वहां वो लियारी के खतरनाक अंडरवर्ल्ड, रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और कराची के एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) का सामना करता है।
फिल्म का पहला भाग क्राइम और गैंगस्टर वर्ल्ड को दिखाता है, जबकि दूसरा भाग जासूसी, धोखे और राजनीति से भरे ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ता है। कहानी में हर मोड़ दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है।
अभिनय – रणवीर सिंह के करियर का एक और शानदार किरदार
- रणवीर सिंहहमजा के किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं। उनका एक्शन, संवाद और इमोशन तीनों ही प्रभावशाली हैं।
- अक्षय खन्नाने एक धाकड़ विलेन का रोल इतनी मजबूती से निभाया कि हर सीन में उनकी मौजूदगी डर पैदा करती है।
- संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल—सभी ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है।
- सारा अर्जुनकम स्क्रीन टाइम में भी असर छोड़ती हैं और कहानी के भावुक हिस्सों को गहराई देती हैं।

निर्देशन और तकनीक
आदित्य धर ने फिल्म को रियलिस्टिक टच देने की पूरी कोशिश की है। शानदार लोकेशंस, दमदार एक्शन, बेहतरीन कैमरा वर्क और प्रोडक्शन डिज़ाइन फिल्म को बड़े स्तर पर ले जाते हैं।
3 घंटे 16 मिनट की लंबाई के बावजूद फिल्म का रोमांच दर्शकों को जोड़े रखता है, हालांकि बीच-बीच में गति थोड़ी धीमी पड़ती है।
संगीत – एक्शन और भावनाओं का परफेक्ट मिश्रण
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने इसकी ताकत बनकर उभरते हैं।
- जोगी– दमदार रैप और बीट्स वाला टाइटल ट्रैक
- Ez-Ez– हाई ऑक्टेन एक्शन के लिए परफेक्ट
- गहरा हुआ– कहानी में इमोशनल टच जोड़ने वाला सुरीला गीत
संगीत फिल्म के माहौल और इंटेंसिटी को और ऊंचा उठा देता है।
Dhurandhar की कमियां
- फिल्म की लंबाई कुछ दर्शकों को भारी लग सकती है।
- कुछ किरदारों को और समय मिल सकता था।
- कहानी के कुछ हिस्सों में गति थोड़ी कम हो जाती है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको एक्शन, जासूसी, देशभक्ति, ट्विस्ट और रियल इंस्पायर्ड स्टोरी वाली फिल्में पसंद हैं, तो धुरंधर आपके लिए पूरी तरह वैल्यू फॉर मनी साबित होगी।
रणवीर सिंह की उम्दा एक्टिंग, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, मजबूत कहानी और शानदार संगीत फिल्म को थिएटर में देखने लायक बनाते हैं।
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐/5
Gustaakh Ishq Review: गुस्ताख इश्क की कहानी आपको एक नई दुनिया में ले जाएगी !
