 
                  Dhoom 4 News: बड़े पर्दे पर बड़ी Dhoom की तैयारी
Dhoom 4 Update: बड़े पर्दे पर बड़े रोमांच की स्क्रिप्ट तैयार हो रही है. और इस स्क्रिप्ट में लीड करेक्टर में कौन होगा ? इस बात का फैसला भी लगभग हो गया है. अब जल्द ही स्टारकास्ट फाइनल करके फिल्म को फ्लोर पर लाने की कवायद तेज हो गई है.
Dhoom 4 में मचेगा बवाल !
Dhoom 4 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए यशराज फिल्म्स तैयार है. धूम सीरीज की पिछली 3 फिल्मों की शानदार सफलता के बाद YRF के लिए Dhoom 4 एक बहुत बड़ा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. ऐसे में Dhoom 4 में एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर का ज़ोरदार तड़का लगाने की तैयारी है. ख़बर है कि लेखक श्रीधर राघवन धूम 4 की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं, धूम-4 की स्क्रिप्ट में कोई कोर कसर बाकी न रहे इसके लिए आदित्य चोपड़ा खुद धूम 4 की स्क्रिप्ट से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी बात पर नज़र बनाए हुए हैं.

अयान के निर्देशन में रणबीर मचाएंगे धूम !
ख़बर है कि धूम 4 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर सकते हैं. और धूम 4 में लीड करेक्टर में रणबीर कपूर नज़र आ सकते हैं. धूम 4 को साल 2027 में रिलीज करने की तैयारी है. कोशिश है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 के अंत तक पूरी कर ली जाए.

धूम सीरीज है धमाकेदार
धूम सीरीज की अब तक कुल 3 फिल्में आ चुकी हैं. और सभी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार धूम मचाकर दिखाई है. सबसे पहले साल 2004 में धूम फिल्म आई थी जिसमें जॉन अब्राहिम लीड करेक्टर में थे, फिर साल 2006 में धूम 2 में ऋतिक ने जलवा दिखाया था और फिर साल 2013 में आमिर खान ने धूम 3 के ज़रिए बॉक्स ऑफिस बवाल काट दिया था. इन तीनों ही फिल्मों में चोर के किरदार के लिए अभिनेता भले ही बदलते गए हों लेकिन पुलिस की वर्दी में अभिषेक बच्चन ही दर्शकों को लुभाते नज़र आएं हैं. ऐसे में उम्मीद है कि धूम 4 में भी अभिषेक बच्चन चोर को पकड़ने के लिए मशक्कत करते नज़र आएंगे.
2026 में शुरु होगी शूटिंग
धूम 4 की शूटिंग को लेकर ख़बर है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरु होगी. दरअसल अयान मुखर्जी इस वक्त YRF के अहम प्रोजेक्ट WAR 2 में व्यस्त हैं. अगस्त में WAR 2 के रिलीज होने के बाद अयान मुखर्जी धूम 4 के प्री प्रोडक्शन की तैयारी में जुट सकते हैं. तो वहीं रणबीर कपूर अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद रणबीर कपूर रामायण फिल्म के प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. जिसके बाद कही जाकर साल 2026 की गर्मियों में रणबीर धूम मचाने की तैयारी करेंगे.

 
         
         
        