Bollywood के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, कुछ दिन पहले फैली थी मौत की अफवाह… विले पार्ले में अंतिम संस्कार. सिनेमा के दिग्गजों ने दी नम आखों से विदाई
Mumbai : हिंदी सिनेमा के पहले He-Man और बॉलीवुड में लंबे समय से अपनी अदाकारी से दुनिया को दीवाना बनाने वाले अभिनेता Dharmendra का सोमवार 24 नवंबर 2025 को दोपहर में 89 साल की उम्र में निधन हो गया… उन्होंने अपने जुहू स्थित आवास पर अंतिम सांस ली… उनके निधन की खबर मिलते ही Bollywood और पूरा देश शोक में डूब गया… Dharmendra का पार्थिव शरीर दोपहर करीब 1 बजे एम्बुलेंस से उनके घर से विले पार्ले श्मशान घाट लाया गया. श्मशान घाट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है… पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल, अहाना देओल, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल परिवार के साथ मौजूद रहे… अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, संजय दत्त, अनुपम खेर, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, प्रेम चोपड़ा समेत कई दिग्गज सितारे श्मशान घाट पहुंचे और धरम पाजी को नम आखों से विदाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी भावुक श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है… वे एक महान अभिनेता, सादगी के प्रतीक और गर्मजोशी से भरे इंसान थे. उनके परिवार, प्रशंसकों और मित्रों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति।”
करण जौहर ने लिखा – “यह एक युग का अंत है”…

मशहूर फिल्मकार Karan Johar ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक विशाल मेगास्टार चला गया… अविश्वसनीय रूप से हैंडसम, रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस और सबसे बढ़कर एक बेहतरीन इंसान. हम सबके धरम पाजी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे”…
11 नवंबर को भी फैली थी मौत की अफवाह
आपको याद होगा इसी महीने के शुरुआत में तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म ने Dharmendra के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई थी, जिसके बाद Hema Malini और Sunny Deol भड़कते नजर आए थे. Dharmendra के निधन की अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए दोनों ने मीडिया की गैर-जिम्मेदारी पर कड़ी नाराजगी जताई थी. 12 नवंबर को Dharmendra ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे.
आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर रिलीज

हाल ही में सबके चहेते धरम जी की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अगले महीने रिलीज़ होने वाली है… लेकिन दुखद मौके पर Fans के दिल से जोड़ने के लिए आज ही उनका एक Poster रिलीज किया गया. फिल्म में उन्होंने परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका निभाई है… पोस्टर में Dharmendra की आवाज सुनकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए…
60 साल का करियर, 300 से ज्यादा फिल्मे

Dharmendra ने 60 साल के करियर में ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धर्म वीर’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी अनगिनत सुपरहिट फिल्में दी हैं. वे Indian Cinema के सबसे चहेते और लंबे समय तक सक्रिय रहे सितारों में से एक हैं… उनके निधन से Bollywood में जो खालीपन आया है, उसे भर पाना असंभव है… अगर आप भी धरम जी के फैन हैं और उनकी जिंदगी के संघर्ष के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए Link पर Click करके उनकी बायोग्राफी पढ़ सकते हैं. ओम शांति…
https://www.khabrilal.digital/golden-era-with-dharmendra-biography-sunny-deol-bobby-deol-family-hema-malini-bollywood-news/

Kafi acha likhte hain aap