Dhanush Kuberaa Success: पहले दिन धनुष-नागार्जुन और रश्मिका की 'कुबेर' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
Dhanush Kuberaa Success: फिल्म ‘कुबेर’ ने भरा खजाना. 50 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स. सिनेमाघरों में भी जीत लिया दर्शकों का दिल
Dhanush Kuberaa Success: साउथ के सुपरस्टार धनुष और नागार्जुन अक्किनेनि की फिल्म ‘कुबेर’ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर ली थीं। 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सोशल ड्रामा फिल्म कुबेर ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। बल्कि इसकी ओटीटी (OTT) डील ने भी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। अमेज़न प्राइम वीडियोने इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 50 करोड़ रुपयेकी मोटी रकम में खरीदे हैं। यह धनुष और नागार्जुन की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील है।
‘कुबेर’ कब-कहां होगी OTT पर रिलीज? Dhanush Kuberaa Success: फिल्म कुबेर के मेकर्स ने पुष्टि की है कि यह फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के लगभग एक महीने बाद जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताहमें अमेज़न प्राइम वीडियोपर स्ट्रीम होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील नारंग ने बताया कि ओटीटी राइट्स की डील रिकॉर्ड-तोड़ रकम में हुई है, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया है।
Dhanush Kuberaa Success: शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। सैकनिल्ककी रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुबेर’ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ रुपयेका कलेक्शन किया। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 40 करोड़ रुपयेका आंकड़ा पार कर सकती है। धनुष, नागार्जुन, और रश्मिका मंदाना की शानदार एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब तारीफ मिल रही है।
दर्शकों का कुबेर पर क्या है रिएक्शन?
Dhanush Kuberaa Success: सोशल मीडिया पर ‘कुबेर’ (Kuberaa) देखने के बाद कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैन्स का कहना है ये फिल्म धनुष को नेशनल अवॉर्ड दिलाएगी..तो इसकी कहानी को जबर्दस्त बता रहे हैं। हालांकि कुछ फैन्स ने इसे कमजोर फिल्म भी बताया है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा है कि इंटरवल तक रोंगटे खड़े होते हैं तो क्लाइमैक्स चिल कर देता है। फिल्म कुबेरा का कोई भी मूमेंट निराश नहीं करता। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ‘अगर नेशनल अवॉर्ड सच्चे हैं तो ‘कुबेरा’ की परफॉर्मेंस के लिए धनुष को ये अवॉर्ड मिलकर रहेगा।’ बता दें कि धनुष साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के एक्स दामाद हैं। धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता कामयाब नहीं रहा। 18 साल के लंबे रिश्ते के बाद 2024 में धनुष और ऐश्वर्या का तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बावजूद भी दोनों में अच्छे रिश्ते हैं।
ये खबर भी पढ़ें- खूबसूरत और जबर्दस्त फिगर वाली मलाइका की योग क्लास