BCCI की X पर Post
Delhi Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 140/4 पर
Delhi Test Update
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच (Delhi Test)के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्टम्प्स के समय वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे। क्रीज पर शाई होप (31) और टेविन इमलाच (14) नाबाद हैं। टीम इंडिया की पहली पारी के विशाल स्कोर के मुकाबले वेस्टइंडीज अभी भी 378 रनों से पीछे है।
भारत की पहली पारी — शुभमन और यशस्वी का जलवा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 पर पारी घोषित की।
टीम की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद यशस्वी और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 193 रनों की साझेदारी की।
- यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों में 175 रन बनाए, जिसमें 22 चौके शामिल थे।
- साई सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली और अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी पूरी की।
पहले दिन के अंत तक भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी था। दूसरे दिन यशस्वी के रन-आउट होने के बाद भी कप्तान शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। नीतीश ने 43 रन बनाए जबकि शुभमन ने अपनी लय बनाए रखी।

इसके बाद शुभमन गिल ने ध्रुव जुरेल के साथ 102 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
शुभमन ने 196 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया। ध्रुव जुरेल ने भी 44 रनों का योगदान दिया।
भारतीय पारी
- यशस्वी जायसवाल — 175 रन
- शुभमन गिल — नाबाद 129 रन
- साई सुदर्शन — 87 रन
- नीतीश रेड्डी — 43 रन
- ध्रुव जुरेल — 44 रन
भारत — 518/5 (पारी घोषित)
🌴 वेस्टइंडीज की पारी — जडेजा ने मचाई तबाही
वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद कमजोर रही। ओपनर जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर साई सुदर्शन को कैच थमा बैठे। इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल (34) और एलेक अथानाज (41) ने पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े, लेकिन जडेजा ने चंद्रपॉल को आउट कर ये साझेदारी तोड़ी।
कुछ देर बाद अथानाज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा, जबकि कप्तान रोस्टन चेज़ बिना खाता खोले ही जडेजा का शिकार बने।

Delhi Test: वेस्टइंडीज का स्कोरकार्ड (दिन 2 तक)
- जॉन कैम्पबेल — 10 (जडेजा)
- तेजनारायण चंद्रपॉल — 34 (जडेजा)
- एलेक अथानाज — 41 (कुलदीप यादव)
- रोस्टन चेज़ — 0 (जडेजा)
- शाई होप — 31*
- टेविन इमलाच — 14*
स्कोर: 140/4 (43 ओवर)
रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर अपने ऑलराउंड कौशल का जलवा दिखाया और अब तक 3 विकेट हासिल किए हैं।
भारत की बढ़त और रिकॉर्ड की राह
भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था।
दिल्ली टेस्ट में भी भारतीय टीम पूरी तरह नियंत्रण में नजर आ रही है और जीत के करीब दिख रही है।

रोचक तथ्य ये है कि भारत पिछले 9 टेस्ट सीरीज से वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय है।
साल 2002 के बाद से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 26 टेस्ट मैचों में भारत ने एकतरफा दबदबा बनाया हुआ है।
🏏 जडेजा का दिल्ली में शानदार इतिहास
दिल्ली का मैदान रवींद्र जडेजा के लिए हमेशा लकी साबित हुआ है।
साल 2023 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक इनिंग में 7/42 और पूरे मैच में 10 विकेट झटके थे।
इस टेस्ट में भी जडेजा उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं।

https://shorturl.fm/9czf3