दिल्ली में Pollution Level ने तोड़े सारे Record... सर्दी से साथ बढ़ता जा रहा प्रदूषण. कई इलाकों में AQI 500 के पार. कनाडा, सिंगापुर और यूके ने जारी की अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी
New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. राजधानी के ज्यादातर इलाकों में AQI 500 के आसपास चल रहा है तो कुछ इलाकों में 500 पार कर गया है. Delhi में जानलेवा होती जा रही हवा ने दूसरे देशों की भी चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए कनाडा, सिंगापुर और UK जैसे कई देशों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. Delhi-NCR में दम घोंटू हवा ने जीना दुश्वार कर दिया है… आनंद विहार जैसे इलाकों में AQI 493 दर्ज किया गया है… इसके चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में कई देशों ने दिल्ली जाने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
सिंगापुर अपने नागरिकों को लेकर सख्त

नई दिल्ली में Singapore High Commissioner ने एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से फ्लाइट का Status Check करने की अपील की है. उनका कहना है कि Pollution की वजह से फ्लाइट्स रद हो सकती हैं. वहीं Indian Central Pollution Control Board ने ग्रैप-4 लगाने का आदेश शनिवार को ही दे दिए थे. Delhi-NCR में रहने वाले विदेशी नागरिकों को सलाह दी जारी है कि यात्रा से पहले Delhi-NCR में जाने और आने वाली फ्लाइट का स्टेटस चेक जरूर कर लें. Delhi Airport पर भी कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है… साथ ही मदद के उच्चायुक्त से संपर्क करने को कहा गया है.
UK की अपने नागरिकों को सलाह

इसी के साथ United Kingdom ने भी गर्भवती महिलाओं, दिल और सांस की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भारत की यात्रा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेने की सलाह दी है. UK ने अपनी एडवाइजरी में लिखा, “Air Pollution से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है… अक्टूबर से फरवरी के बीच सर्दियों में North India के ज्यादातर शहर प्रदूषण से प्रभावित हैं. ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग समेत किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग India Travel से पहले डॉक्टरी सलाह ज़रूर लें”.
Canada ने भी जारी की एडवाइजरी

Canada ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, “दिल्ली में धुंध के कारण Air Pollution बेहद खतरनाक हो सकता है. सर्दियों में Northern India में धूल भरी आंधियां आती हैं… इस दौरान सांस की बीमारी या किसी दूसरी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को परेशानी हो सकती है. इसलिए ज़रूरी होने पर ही भारत की यात्रा करें या फिर इससे बचें”.
तो फिर दिल्ली वाले कहां जाएं.?

चलिए विदेशों ने तो अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हे Delhi में जाने से बचने या फिर सतर्क रहने की सलाह दे दी है… लेकिन वो लोग क्या करें जो Delhi में ही रह रहे हैं.? Delhi की ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.? आखिर Delhi वासियों को किस गुनाह की सज़ा मिल रही है.? क्यों उन्हे साफ और स्वच्छ हवा नहीं मिल रही है.? वो लोग अपना घर और काम काज छोड़ कर कहां जाएं.? किसी के पास इसका जवाब हो तो हमें ज़रूर बताएं…
