Delhi में फिदायीन हमला करने वाले Umar का एक और साथी गिरफ्तार… NIA ने फरीदाबाद से धरा. शोएब पर उमर नबी को शरण देने का आरोप… Blast Case में 7वीं गिरफ्तारी
New Delhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भयानक कार बम विस्फोट के मामले में सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… Haryana के फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब पर आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन नबी को विस्फोट से ठीक पहले शरण देने और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने का गंभीर आरोप है. इस आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
किस आधार पर हुई गिरफ्तारी?

- आरोपी का नाम: शोएब (फरीदाबाद, धौज निवासी)
- आरोप: सुसाइड बॉम्बर उमर उन नबी को छिपाना और विस्फोट से पहले साजो-सामान मुहैया कराना
- मॉड्यूल: जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उजागर ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का हिस्सा
- कुल गिरफ्तारियां: सात (शोएब सातवां आरोपी)
जांच में आया नया मोड़

NIA के आधिकारिक बयान के अनुसार, शोएब ने उमर उन नबी को फरीदाबाद में पनाह दी थी, जहां से हमलावर ने विस्फोटक से भरी Hyundai i20 Car लेकर दिल्ली के लाल किले के बाहर खुद को उड़ा लिया था… Agency की टीमें पहले गिरफ्तार आरोपी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई के साथ शोएब के घर पहुंचीं.
जांच में हुआ खुलासा
|
सबूत
|
विवरण
|
|---|---|
|
ग्राइंडर और फर्नेस
|
IED पार्ट्स बनाने के लिए इस्तेमाल
|
|
लॉजिस्टिक सपोर्ट
|
विस्फोट से ठीक पहले उमर को शरण और लॉजिस्टिक सपोर्ट
|
|
हरकतों की रेकैप
|
आरोपी की गतिविधियों का पुनः विश्लेषण
|
NIA प्रवक्ता ने कहा, “एजेंसी आत्मघाती हमले के हर सुराग पर तेजी से काम कर रही है… मामले से जुड़े पुलिस बलों के साथ बातचीत करके अलग-अलग राज्यों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं… हमले में शामिल बाकी आतंकियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी”…
कब और कैसे हुआ था हमला?

- तारीख: 10 नवंबर 2025
- जगह: लाल किला, दिल्ली (बाहर पार्किंग क्षेत्र)
- हमलावर: डॉ. उमर उन नबी (सुसाइड बॉम्बर)
- हथियार: विस्फोटक से भरी कार
- नुकसान: 15 मृत, 25+ घायल
आगे क्या होगी कार्रवाई?
NIA अब इस White Collar Terror Module के पूरे नेटवर्क को उजागर करने पर जुटी हुई है… अधिकारियों के मुताबिक, शोएब की पूछताछ से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जो बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं. Agency ने देशभर में और छापेमारी की चेतावनी दी है.
https://www.khabrilal.digital/bjp-vs-tmc-on-sir-west-bengal-voter-list-purge-sir-controversy-bengal-election-commission-sir-2025-bihar-voter-cut/

https://shorturl.fm/CV2ZL
https://shorturl.fm/ZvkvD