दिल्ली में AQI 400 पार : Diwali की आतिशबाजी से हवा जहरीली… SC की रोक के बावजूद रातभर फोड़े गए पटाखे. क्या सोती रही दिल्ली सरकार.?
New Delhi : 20 अक्टूबर 2025, Diwali की रात देश की दिल्ली में जमकर पटाखे फूटे जिससे दवा में ज़हर घुल गया और प्रदूषण लेवल चरम पर पहुंच गया… CPCB के अनुसार रात 10 बजे तक AQI 344 पार कर गया था जो मंगलवार सुबह तक कई जगह 400 पार कर गया. द्वारका और अशोक विहार की हवा में सबसे ज्यादा ज़हर घोला गया.
द्वारका AQI 417
अशोक विहार 404
वजीरपुर 423 और
आनंद विहार 404 पार
कुछ जगहों पर AQI 1000+ का दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस तरह के भी दावे किए जा रहे हैं कि Delhi के कुछ इलाकों का AQI 1000+ तक पहुंच गया. अब उन इलाकों की हवा में इस वक्त कितना Poison होगा आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती बेअसर

SC ने 18-21 अक्टूबर तक सिर्फ ग्रीन पटाखे रात 8-10 बजे तक फोड़ने की अनुमति दी थी लेकिन लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी की… इससे 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 Red Zone में आ गए. मतलब दिल्ली के 36 इलाकों का AQI 401+ चला गया. X यूजर्स ने इसे ‘सामूहिक मूर्खता’ करार दिया.
तोड़ा पिछले सालों का रिकॉर्ड
आपको बता दें 2023 में मैक्सिमम AQI 680 और 2024 में 806 तक रहा था जिनकी तुलना में इस साल भी कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली. SC के आदेशों के बावजूद दिल्लीवाले अपनी मनमानी करते रहे और Delhi Government हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
बिगड़ते हालात को देखते GRAP-I लागू

Delhi में जिस कदर आतिशबाजी की गई है उसके साथ दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-1 लागू कर दिया है… जिसमें 27 उपाय जैसे एंटी-स्मॉग गन, पानी छिड़काव, धूल नियंत्रण और सड़क निर्माण पर सख्ती शामिल है. बचाव के लिए N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है या फिर ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
पराली जली तो बढ़ेगा और प्रदूषण!
Diwali के बाद पराली जलाने से प्रदूषण और तेज होगा… खासकर पंजाब और हरियाणा से. NGT ने 2015 में पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया था. सरकारें भी अपनी तरफ से पराली को लेकर सख्ती दिखाती हैं लेकिन उसके बावजूद पराली जलती है और Pollution बढ़ता है. CAQM एक्ट 2021 के तहत पराली जलाने पर जुर्माना: <2 एकड़ पर ₹5,000, 2-5 एकड़ पर ₹10,000, >5 एकड़ पर ₹30,000 तय किया गया है.

https://shorturl.fm/84eTr