Delhi-NCR में हवा में जुला ज़हर.. दिन पर दिन बिगड़ रहे हालात. खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI. कुछ इलाकों में 450 के पार. सांस और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा.
New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं. Delhi-NCR की हवा में इस कदर ज़हर घुल चुका है कि लोगों का सांस लेना तक दुश्वार हो गया है. तरह तरह की घातक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है क्योंकि Air Quality Index लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है और Pollution का सीधा असर अब लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है.
वजीरपुर में Red Zone अलर्ट

गुरुवार की सुबह 6 बजे दिल्ली का कुल मिलाकर AQI 400 रिकॉर्ड किया गया. कुछ इलाकों की तो इससे भी ज्यादा हालत खराब है. दिल्ली के वजीरपुर में 477 AQI दर्ज किया गया जो कि Red Zone Alert को दर्शाता है.
जानिए कहां की हवा सबसे खराब?

जहांगीरपुरी – AQI-453
मुंडका – AQI-441
अशोक विहार – AQI-445
बवाना – AQI-443
नेहरू नगर – AQI-433
आनंद विहार – AQI-427
चांदनी चौक – AQI-422
बुराड़ी क्रॉसिंग – AQI-410
द्वारका – AQI-406
ITO – AQI-405
रोहिणी – AQI-451
पंजाबी बाग – AQI-441
विवेक विहार – AQI-438
आरके पुरम – AQI-424
पटपड़गंज – AQI-420
नार्थ कैंपस – AQI-419
ओखला फेस-2 – AQI-415
सोनिया विहार – AQI-413
सिरी फोर्ट – AQI-412
इन तमाम इलाकों में पॉल्यूशन Dark Red Zone में बना हुआ है… इसके अलावा करीब 18 इलाके ऐसे भी है जहां AQI 300 पार दर्ज किया गया है. ठीक ऐसा ही कुछ हाल NCR का भी है. दिल्ली से सटे Noida का AQI 408, Ghaziabad का 427, Greater Noida का 395 और Gurugram का 302. दिल्ली से जुड़े तमाम शहर भी इस वक्त स्मॉग जैसे Silent Killer की मार झेल रहे हैं.
दिल्ली वालों को एक्सपर्ट की सलाह

Delhi AIIMS के मशहूर रेडियोलॉजिस्ट के मुताबिक लोग इसे सिर्फ़ Smoge समझ रहे हैं जबकि ये अब साइलेंट किलर बन चुका है… फेफड़ों में सूजन, अस्थमा के दौरे, हृदय रोग और यहां तक कि फेफड़ों का कैंसर जैसी बीमारियों की संख्या बढ़ रही हैं. खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग सबसे ज्यादा खतरे में हैं. दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति और Himachal में रहने वाले व्यक्ति की आयु में 7 से 8 साल का फर्क आ गया है. उन्होंने बताया कि चेस्ट एवं पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में Pollution से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 30-40% तक का इजाफा हुआ है.
बचाव के लिए क्या करें?

Health Expert ने बताया कि सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें, खासकर जब AQI 300 से ऊपर हो… N95 या उससे बेहतर Mask जरूर पहनें, घर में एयर प्यूरीफायर चलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर खेलने-टहलने न भेजें. अगर सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द या लगातार खांसी हो तो तुरंत Doctor से संपर्क करें.

https://shorturl.fm/TRzyO