Diwali पर Deepika, Ranveer ने बेटी दुआ का चेहरा किया रिवील, फैंस बोले- मां की तरह लगती है!
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण( Deepika Padukone) ने इस दिवाली अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दोनों सितारों ने पहली बार अपनी बेटी दुआ (Dua)की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

पहली बार दिखी नन्ही दुआ
8 सितंबर 2024 को जन्मी दुआ अब दीपावली के मौके पर सबके सामने आई हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो और रणवीर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में जहां रणवीर अपनी बेटी को बेहद प्यार से थामे हुए दिखते हैं, वहीं दीपिका मां के रूप में बेहद शांत और सुंदर नजर आ रही हैं।

फोटो में नजर आया प्यार भरा परिवार
दुआ ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जो दीपिका के कपड़ों से मैच करती है। एक तस्वीर में दुआ मां की गोद में बैठी पूजा करती दिख रही हैं, जो इस मौके को और भी खास बना देती है। रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट आउटफिट में बेहद खुश नजर आए।

सोशल मीडिया पर मिल रहा ढेर सारा प्यार
इन तस्वीरों को देखकर फैंस और सेलेब्रिटीज खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। अनन्या पांडे ने लिखा, “Oh God…”, हंसिका मोटवानी बोलीं, “बहुत प्यारी,” और बिपाशा बसु ने दुआ की तुलना दीपिका से करते हुए कहा, “बिल्कुल छोटी मां जैसी।” फैंस का भी यही कहना है कि दुआ हूबहू अपनी मां जैसी दिखती है।

Deepika, Ranveer की बेटी के नाम का अर्थ है खास
दुआ एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘प्रार्थना’। ये नाम सुनते ही एक सुकून और श्रद्धा की भावना मन में आती है, और अब इस नाम से जुड़ी है एक प्यारी सी मुस्कान।

Ranveer, Deepika वर्कफ्रंट पर भी हैं एक्टिव
जहां रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जो 6 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, वहीं वे इसके बाद डॉन 3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण अल्लू अर्जुन के साथ एटली की अगली फिल्म की तैयारी कर रही हैं। साथ ही वो शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।
700 करोड़ कमाने के बाद अब Kantara Chapter 1 को Diwali से पहले कौन सा बड़ा झटका लगा है ?

https://shorturl.fm/fHlZC
https://shorturl.fm/DjbJD