
दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद
Deepender Hooda Shouts On DC – रिसीव करने नहीं पहुंचे DC तो कांग्रेस सांसद को आया गुस्सा. सबके सामने लगाई फटकार
Rohtak : Haryana के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आज गुस्सा आ गया और वो भरी सभा में DC पर भड़कते हुए नज़र आए. Deepender Hooda ने पब्लिक और प्रेस के सामने DC धमेंद्र सिंह को धमकाते हुए कहा कि “मैं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का चेयरमैन हूं. क्या आपको प्रोटोकॉल का नहीं पता? आप तो मुझे रिसीव तक करने नहीं आए. जाइये आप… मुझे आपकी जरूरत नहीं है. मैं आपके आपके बिना भी मीटिंग कर लूंगा”. इतने पर भी जब सांसद का गुस्सा शआंत नहीं हुआ तो उन्होने DC से कहा “आप इस मीटिंग के Chairman नहीं हैं… मैं हूं… और मैं डिसाइड करूंगा कि मीटिंग में कौन रहेगा और कौन नहीं. मुझे जनता ने चेयरमैन बनाया है और मैं जनता की समस्या सुनने आया हूं. अगर आप protocol follow नहीं कर सकते तो मुझे मीटिंग में आपकी जरूरत ही नहीं है. मैं आपके बिना भी मीटिंग कर सकता हूं. मुझे आपकी जरूरत नहीं है… आप चले जाइए”.
सांसद भड़तके रहे, नेता देखते रहे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सांसद का बढ़ता पारा देख कर DC धर्मेंद्र सिंह थोड़े नरम पड़े और उन्होने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से माफी मांगी. इसके बाद सांसद महोदय भी थोड़े नरम पड़े और DC को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. आपको बता दें उस मीटिंग के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी पहले से मौजूद थे. जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा DC को धमका रहे थे तब जांगड़ा भी पास में ही खड़े थे. इसके अलावा मीटिंग में रोहतक से Congress MLA भारत भूषण बत्रा, कलानौर से Congress MLA शकुंतला खटक और महम से Congress MLA बलराम दांगी के आलावा BJP Mayor रामअवतार वाल्मीकि मौजूद रहे. लेकिन सांसद का गुस्सा शांत करवाने की वहां किसी में हिम्मत नहीं हुई और वो DC को प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते रहे.