 
                  रोहतक की किला रोड मार्केट में हुई तोड़फोड़ से प्रभावित व्यापारियों से मिलने पहुंचे दीपेंद्र. दुकानदारों के पोछे आंसु. सरकार से की मुआवजे की मांग
Rohtak : हरियाणा के रोहतक से सांसद दींपेंद्र हुड्डा हाल ही में शहर की किला रोड मार्केट पहुंचे, जहां उन्होने दुकानों में हुई तोड़फोड़ से प्रभावित व्यापारियों से मुलाकात की. कांग्रेस सांसद नें लगभग सभी दुकानदारों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनी… व्यापारियों ने रुंधे गले से दींपेंद्र हुड्डा बताया कि तोड़फोड़ से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.
दुकानदारों ने बताया दर्द

स्थानीय दुकानदारों ने अपने MP Deepender Hooda को बताया कि मार्केट में पहले किनारे लगे बिजली खंभे, बीच में लगाए गए. अब उन्हे दोबारा किनारे लगवाने की बात कही जा रही है. इससे दुकानदारों के काम पर असर पड़ रहा है और मुकसान हो रहा है. जबकि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय पूरे शहर की बिजली लाइनों को अन्डरग्राउन्ड करने का प्रोजेक्ट चल रहा था. जिसे 2014 में बीजेपी सरकार ने आते ही बंद कर दिया था.
सरकार पर भड़के सांसद

दुकानदारों का दर्द सुनने के बाद रोहतक से कांग्रेस सांसद दींपेंद्र हुड्डा ने प्रेस और मीडिया से बात की और कहा “किला रोड मार्केट की दुर्दशा के लिए स्थानीय भाजपा नेता और सरकार का अहंकार कसूरवार है… बीजेपी सरकार बेकसूर व्यापारियों पर बुलडोजर चला रही है. सरकार ने दुकानदारों के साथ वायदाखिलाफी की है. दुकान में 3-4 फुट का छज्जा कानूनी रूप से स्वीकार्य है. लेकिन यहां सारे नियम दरकिनार कर दुकानों के शटर तक को नुकसान पहुंचाया गया है”.
सरकार से सांसद की मांग

इसके बाद सांसद Deepender Hooda ने सरकार से मांग की, कि बेकसूर दुकानदारों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए और किला रोड की बिजली की पूरी लाइन अन्डरग्राउन्ड की जाए. इस दौरान दींपेंद्र हुड्डा के साथ रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा भी मौजूद थे.

 
         
         
        