 
                  अभय चौटाला को हत्या की धमकी… UK नंबर से कर्ण चौटाला को आया वॉइस नोट. Chandigarh Police ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
Chandigarh : इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ऐलनाबाद से विधायक Abhay Singh Chautala को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उनके छोटे बेटे करण सिंह चौटाला को WhatsApp पर भेजी गई है जो UK का नंबर बताया जा रहा है. ये धमकी अभय चौटाला के छोटे बेटे करण चौटाला को Voice Note के जरिए भेजी गई है. धमकी में कहा गया कि, “अपने पिता को समझा लो, मेरे रास्ते में न आएं, वरना उन्हें प्रधान के पास भेज देंगे”. यहां प्रधान से मतलब बहादुरगढ़ से इनेलो नेता Nafe Singh Rathee है जिनकी 25 फरवरी 2024 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में इनेलो नेता के लिए बढ़ते खतरे को देखते हुए Chandigarh Police ने करण सिंह चौटाला की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना पूरी विस्तार से जानिए

15 जुलाई की रात करीब 11 बजे करण सिंह चौटाला को UK के एक नंबर से WhatsApp Call आया जो बिना बात किए काट दिया गया. इसके बाद Voice Message आया जिसमें Abhay Chautala को गलत भाषा में संबोधित कर धमकी दी गई. उसमें कहा गया कि “वो मेरे रास्ते में न आएं, वरना प्रधान के पास भेज देंगे.” यही मैसेज अभय के निजी सचिव रमेश गोदारा को भी भेजा गया जिसमें इसे “आखिरी चेतावनी” बताया गया. इससे पहले 18 जुलाई 2023 को हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के दौरान जींद में अभय को धमकी मिली थी जिसके लिए जींद सदर पुलिस में FIR दर्ज हुई थी. इसके बाद उन्हें Y+ Security दी गई थी.
धमकी में नफे सिंह राठी का जिक्र

Voice Message में जिस “प्रधान” शब्द का जिक्र किया गया है वो और कोई नहीं बल्कि इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी थे. जिनकी 25 फरवरी 2024 को हरियाणा के बहादुरगढ़ में 10 गोलियां मारकर बड़ी निर्ममता के साथ हत्या की गई थी. राठी की हत्या की जिम्मेदारी Gangster Kapil उर्फ नंदू ने ली थी जो अभी तक फरार है. राठी के सहयोगी जयकिशन दलाल की भी इसी तरह 4 गोली मार कर बेरहमी से हत्या की गई थी. दरअसल चौटाला परिवार और उनकी पार्टी इनेलो लगातार हरियाणा में ड्रग तस्करी, शराब माफिया और बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. अभय चौटाला की पदयात्रा और जनसभाओं में सरकार की नीतियों की आलोचना को भी धमकी का कारण माना जा रहा है.

 
         
         
        