Dead Women Declared Alive. फरीदाबाद में चौंकाने वाला मामला… मर कर जिंदा हुई महिला. लेकर दौड़े परिजन तो फिर मृत बताया. डॉक्टर बोले – ऐसा पहले कभी नहीं देखा
Faridabad : हरियाणा के Faridabad से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला पहले मर कर जिंदा हुई और फिर दोबारा मर गई. ये हैरान करने वाला मामला शहर के बीके हॉस्पिटल यानि बादशाह खान सिविल अस्पताल से सामने आया है जहां 42 वर्षीय महेंद्री देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया था. लेकिन शवगृह में मौजूद चिकित्सक ने पाया कि उनकी सांसें चल रही हैं. इसके बाद परिजन उन्हें दोबारा जांच के लिए अस्पताल ले गए लेकिन दूसरी ईसीजी में उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गई.
कैस मर कर जिंदा हुई महिला?

परिजनों की मानें को बल्लभगढ़ निवासी महेंद्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके परिवार ने उन्हें पहले बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हे BK Hospital, Faridabad रेफर कर दिया गया. बीके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होने के बाद उनकी ईसीजी की गई जिसके आधार पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर शवगृह भेज दिया. लेकिन जब परिजन महेंद्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह ले गए तो वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि उनकी सांसें चल रही हैं. ये सुनकर परिजन हैरान रह गए और तुरंत उन्हें दोबारा जांच के लिए अस्पताल लेकर भागे.
दोबारा जांच में मौत की पुष्टि

मगर दूसरी ईसीजी और जांच के बाद डॉक्टरों ने फिर से पुष्टि की, कि महेंद्री की मृत्यु हो चुकी है. उनकी सांसें नहीं चल रही हैं. ये बात सुनकर परिवार पर फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आखिरकार फिर से महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
‘चमत्कार’ पर अस्पताल का बयान
नागरिक अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रशांत ने बताया कि महेंद्री देवी की मौत पहले ही हो चुकी थी… शवगृह में डॉक्टर को थोड़ा शक ज़रूर हुआ था जिसके आधार पर हमने उनकी दोबारा ईसीजी और जांच की. लेकिन महिला मृत ही पाई गई. डॉ. प्रशांत ने ये भी कहा कि ये अपने आप में अनोखी घटना है क्योंकि हमनें इससे पहले ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा.
