“Corridor पर दाऊजी का वार!”
“ब्रजवासी बोले– विकास के नाम पर विनाश, अबकी बार नहीं होगा बख्शाश!”
जब से Corridor शब्द ने वृंदावन की गलियों में दस्तक दी है, तभी से ब्रजवासी समझ गए हैं कि अब ‘विकास’ के नाम पर उनकी नाक में दम होना तय है। बिहारी जी मंदिर से निकली इस लड़ाई ने अब दाऊजी मंदिर का दरवाज़ा भी खटखटा दिया है। कहते हैं भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, लेकिन ब्रजवासी कह रहे हैं — सरकार के यहां तो बस अध्यादेश है और Corridor ही Corridor है।
सभा में Corridor की ऐसी तैसी
मथुरा के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में हुई सभा में जितने गोस्वामी थे उतने तंज थे। बुजुर्ग पूरन गोस्वामी ने तो साफ बोल दिया — “अरे भइया! जब औरंगज़ेब नहीं तोड़ पाया तो ये Board क्या उखाड़ेगा? सनातन तोड़ने की कोशिश करने वालों, देख लेना हम लड़ते हुए जाएंगे!”
Corridor विरोध की इस सभा में तीर्थ पुरोहितों ने भी सरकार की जमकर क्लास लगाई। गोस्वामी वैकुंठ नाथ पांडेय ने तो बोल-बोलकर Corridor की ईंट से ईंट बजा दी — “मंदिर का चढ़ावा पीढ़ियों से हमारी पूंजी है, इसे सरकारी लिफाफे में मत लपेटो! Corridor नहीं, ब्राह्मण एकता चाहिए।”
Corridor के बहाने ब्रज का विनाश
Corridor के नाम पर ब्रज में विकास कम, विनाश ज़्यादा होने की भविष्यवाणी अब कोई भागवत कथा में नहीं, बल्कि सीधी सभा में सुनाई दी। महेश कान्त पांडेय ने तंज कसते हुए कहा — “सरकार ब्रजभूमि खाने आई है, Corridor के नाम पर मंदिरों की बुनियाद हिलाने आई है। ब्रजवासी खामोश नहीं बैठेंगे। 2027 और 2029 के चुनाव में इसी Corridor का ‘इंट्रोडक्शन’ मिलेगा।”
Corridor नहीं, कुंज गली चाहिए
सभा में बुजुर्गों ने साफ कहा कि वृंदावन की गलियां, कुंज और परंपरा से बड़ा कोई Corridor नहीं हो सकता। “पहले जमुना शुद्ध करो, बिजली पानी ठीक करो, सड़कें बनाओ। मंदिर की दीवार में छेद मत करो!” — इतना बोलते-बोलते सभा के बड़े बुजुर्गों ने सरकार की पूरी विकास थ्योरी को उल्टा लटका दिया।
सनातन की सांस Corridor से नहीं चलेगी
पूरन गोस्वामी ने चेताया — “हमारे पूर्वज औरंगज़ेब से लड़े थे, अब इस अध्यादेश से लड़ेंगे। Corridor तोड़ना पड़े तो अपनी जान दे देंगे। सनातन रहेगा तभी Corridor बचेगा, वरना सिर्फ Board लगेगा, श्रद्धा गायब होगी।”
Corridor के लिए तैयार ‘ब्रज ब्राह्मण एकता’
सभा में एक बात साफ हुई कि Corridor का विरोध अब सिर्फ बिहारी जी तक नहीं रहेगा — दाऊजी से होते हुए ब्रज के हर मंदिर में गूंजेगा। तीर्थ पुरोहितों ने साफ कहा कि अब हर ब्राह्मण, हर कथा वाचक एक मंच पर आएंगे और Corridor के नाम पर लादे अध्यादेश को वहीं पहुंचा देंगे जहां से आया है — फाइलों में!
ब्रज में Corridor अब बस ईंट और सीमेंट की दीवार नहीं, आस्था और परंपरा की जंग है। दाऊजी मंदिर ने जो बिगुल बजाया है, वो साफ कहता है — विकास के नाम पर आस्था से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा।
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: वृंदावन, मथुरा
🗞️Reporter: अमित शर्मा
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“यमुना जी बनीं आंदोलनकारियों की वकील – चुनरी से सजा विरासत का मामला”।Banke Bihari Corridor Protest
