 
                                                      
                                                ICC Cricket World Cup POST on X
Jemimah Rodrigues-Harmanpreet Kaur की ऐतिहासिक साझेदारी ने कर दिया कमाल
Jemimah Rodrigues News
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच Jemimah Rodrigues ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को बौना साबित कर दिखाया है, इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अब किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है।

🔹 ऑस्ट्रेलिया ने रखा था 339 रनों का विशाल लक्ष्य
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन फीबी लिचफील्ड (119 रन) और एलिस पेरी (77 रन) ने पारी को संभाला।
इसके बाद एश्ली गार्डनर ने ताबड़तोड़ 54 रन जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत की गेंदबाजी में अमनजोत कौर, राधा यादव और श्रीचरणी ने शानदार प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.5 ओवर में 338 रन पर सिमट गई।
🔹 हरमन-जेमिमा की जोड़ी ने पलट दिया खेल
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं।
लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) ने मोर्चा संभाल लिया।

दोनों के बीच 167 रनों की साझेदारी ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भी जेमिमा डटी रहीं और अपनी पारी को शानदार शतक में बदला।
उन्होंने 115 गेंदों में शतक पूरा किया और आखिर तक नाबाद रहीं।
🔹 दीप्ति और ऋचा का छोटा लेकिन अहम योगदान
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा (24) और ऋचा घोष (26 रन) ने तेज़ी से रन जोड़े।
ऋचा के आउट होने पर भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 29 रन चाहिए थे,
लेकिन अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर मैच को 49वें ओवर में खत्म कर दिया।
🔹 मैच का हीरो – जेमिमा रोड्रिग्स
भारत की इस यादगार जीत की सबसे बड़ी हीरो रही जेमिमा रोड्रिग्स,
जिन्होंने दबाव भरे मैच में न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि शानदार नाबाद 127 रन ठोके।
उनकी ये पारी अब भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ चेज़िंग पारियों में से एक मानी जा रही है।

🔹 अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंत
इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका महिला टीम से होगा।
पूरे देश की नज़रें अब इस ऐतिहासिक फाइनल पर टिकी हैं।
🏆 मैच संक्षेप (Match Summary):
- ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 338 रन (5 ओवर)
- लिचफील्ड – 119, पेरी – 77, गार्डनर – 54
 
- भारत (लक्ष्य 339): 339/5 (49 ओवर)
- जेमिमा – 127* (115 गेंद), हरमनप्रीत – 89, दीप्ति – 24
 
- भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
भारत के जज़्बे की जीत
सेमीफाइनल में भारत की ये जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के आत्मविश्वास और जज़्बे की जीत है। हरमनप्रीत और जेमिमा की साझेदारी ने इस मुकाबले को ऐतिहासिक बना दिया।
अब फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा —
पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत लाने का सपना अब बस एक कदम दूर है!

 
         
         
        
https://shorturl.fm/C1l3e